-
अभिनेता हर्षवर्धन कपूर और सायामी खेर निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में अपने रोल्स के लिए इन दोनों ही अभिनेताओं ने कड़ी मेहनत की है। इन दोनों को फिल्म के शूट के लिए तकरीबन 3 साल तक साथ करना पड़ा जिसके चलते दोनों के बीच अच्छा जुड़ाव हो गया है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की यह फिल्म पंजाबी लोककथाओं के मिर्जा-साहिबां से प्रेरित है।
-
फिल्म में दो वक्तों की कहानियां एक साथ चलती हैं। एक असल दुनिया की और एक काल्पनिक दुनिया की। अपनी पहली ही फिल्म में इस तरह के दोहरे किरदार निभाने के लिए दोनों को ही साथ में काफी काम करना पड़ा। द इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुए इंटर्व्यू में सायामी ने बताया कि उन्हें हर्ष के रुप में 'जिंदगी भर के लिए एक अच्छा दोस्त मिल गया है'।
-
फिल्म आने वाले 7 अक्टूबर को रिलीज होगी, और इसीलिए यह दोनों ही अभिनेता प्रमोशन में बुरी तरह व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली का भी दौरा किया, जिसमें दोनों ही एक्टर्स काफी कॉन्फिडेंट नजर आए। उम्मीद यह भी की जा रही है कि फिल्म में डाला गया शानदार म्यूजिक फिल्म को एक्स्ट्रा मायलेज देने में मदद करेगा।
-
वैसे इस फिल्म के साथ खास बात यह भी होगी कि तकरीबन 15 साल के लंबे अंतराल के बाद दर्शकों को गुलजार की लिखी कोई फिल्म देखने को मिलेगी। इस बारे में अभिनेताओं ने कहा कि यह उनके लिए बहुत सम्मान की बात है और इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें डेब्यू में ही ऐसी स्क्रिप्ट मिली है।
-
अपने पापा अनिल कपूर और बहन सोनम कपूर के नाम को आगे ले जा रहे हर्षवर्धन कपूर को लगता है कि यह उनकी खुद की क्षमताओं पर होगा कि वह खुद को दूसरों से अलग कैसे स्थापित करते हैं।
-
हिंदी फिल्म में पहली बार काम कर रहीं सायामी इससे पहले तेलगू फिल्म 'रे' (2015) के लिए काम कर चुकी हैं। फेवरेट स्टार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह रणबीर कपूर के साथ रोमांस करना चाहेंगी।
-
इससे पहले 'रंग दे बसंती' (2006) और भाग मिल्खा भाग जैसी (2013) जैसी शानदार फिल्में दे चुके निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा को इन नए चेहरों से काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि जहां तक नए चेहरों की बात है तो फिल्म में अनिल चौधरी और अंजिल पाटिल भी नजर आएंगे।
