-
टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक की सगाई इन दिनों चर्चा में है। जहां सोशल मीडिया में फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं वहीं इस सगाई की खबर सुन हार्दिक पांड्या का परिवार हैरान रह गया था। हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या ने बेटे की एंगेजमेंट पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वह सगाई की बात सुन हैरान रह गए थे।
-
हार्दिक पांड्या और नताशा, दोनों ने 1 जनवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और विडियोज शेयर करते हुए अपनी सगाई की बात पब्लिक की थी।
-
इन तस्वीरों और विडियोज को शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा था- मैं तेरा, तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान। 01.01.2020 #engaged.
-
तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस और दोस्त इस कपल को शुभकामनाएं देने लगे।
-
वहीं हार्दिक की सगाई पर उनके पिता का कहना है कि, 'नताशा बहुत अच्छी लड़की है और हम मुंबई में कई मौकों पर उससे मिल चुके हैं। हम जानते थे कि दोनों दुबई छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, लेकिन दोनों सगाई कर लेंगे, इसके बारे में हमें कुछ भी नहीं पता था।'
हिमांशु पांड्या ने कहा कि, 'सगाई की खबर ने हमें हैरान कर दिया था। दोनों की सगाई होने के बाद हमें इसके बारे में पता चला था।' -
फिलहाल हार्दिक के पिता बेटे की सगाई से खुश हैं। उन्होंने मीडिया में यह भी बताया कि अभी हार्दिक की शादी की तारीख के बारे में कुछ तय नहीं हुआ है।