-
ज्योत से ज्योत जगाते चलो,
प्रेम की गंगा बहाते चलो,
राह में आए जो दीन दुःखी,
सबको गले से लगाते चलो,
दिन आएगा सबका सुनहरा,
इसलिए हमारी ओर से हैप्पी दशहरा,
दशहरा की शुभकामनाएं। (Jansatta Photo) -
जैसे श्री राम ने जीत ली थी लंका,
वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया
इस दशहरे मिल जाएं आप को,
दुनिया भर की सारी खुशियां
दशहरा पर्व की शुभकामनाएं! (Jansatta Photo) -
दशहरा का ये पावन त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां,
सुख-शांति अपार,
श्री राम जी करें आपके घर
सुखों की बरसात,
विजयादशमी की शुभकामना करें स्वीकार… (Jansatta Photo) -
कभी भी आप पर पड़े न दुख का साया
प्रभु राम की कृपा का ऐसा असर रहे छाया
हरदम धन धान्य रहे आपका अंगना
विजयादशमी यही है हमारी मनोकामना
आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं! (Jansatta Photo) -
अधर्म पर धर्म की जीत, अन्याय पर न्याय की विजय,
बुरे पर अच्छे की जय जय कार, यही है दशहरे का त्योहार
दशहरा की हार्दिक बधाइयां। (Jansatta Photo) -
बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
यही हमारी विजयदशमी की शुभकामनायें। (Jansatta Photo) -
देवी दुर्गा आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करें
और आपको अच्छे स्वास्थ्य, सफलता और खुशी का आशीर्वाद दें।
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं! (Jansatta Photo) -
चाँद की चाँदनी शरद की बहार,
फूलों की खुशबू,
अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको
विजयदशमी का त्यौहार! (Jansatta Photo) -
रावण के पुतले के साथ,
अपनी सारी चिंताओं को भी जला दो।
खुश रहें और दूसरों को खुश करें।
हैप्पी दशहरा… (Jansatta Photo) -
विजयदशमी हमें सदैव यह संदेश देती है कि सत्य की जीत अवश्य होती है।
इस दशहरा, आप भी अपने जीवन में हर कठिनाई पर विजय प्राप्त करें।
आपको और आपके परिवार को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं! (Jansatta Photo)
(यह भी पढ़ें: थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक, दशहरे के लंबे वीकेंड पर देखें ये टॉप इंडियन वेब सीरीज)