-
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण आज यानि 1 दिसंबर 1955 को अपनी बर्थडे मना रहे हैं।
-
उदित नारायण का पूरा नाम उदित नारायण झा है। वह नेपाल की मैथिलि समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
-
उदित नारायण ने भारतीय विद्या भवन में 6 साल तक म्यूजिक की ट्रेनिंग ली थी।
-
बतौर सिंगर नाम हासिल करने से पहले वह रेडियो नेपाल में बतौर स्टाफ सिंगर काम करते थे।
उदित नारायण ने दो शादियां की थीं एक रंजना नारायण झा और दूसरी दीपा नारायण झा। हालांकि उदित ने रंजना से शादी की बात को गलत बताया था। उनका कहना था कि रंजना का नाम उनकी इमेज को खराब करने के लिए जोड़ा जा रहा है। -
उदित नारायण ने 34 भाषाओं में करीब 25 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं।
-
साल 1985 में आई नेपाली फिल्म कुसुमी रुमाल में एक्टिंग की थी और सारे गाने भी गाए थे।