-
कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड के बिहारी बाबू यानि शत्रुघ्न सिन्हा के तीन भाई हैं जिनका नाम राम, लक्षमण और भरत है।
शत्रुघ्न सिन्हा को बॉलीवुड में पहला मौका देव आनंद की फिल्म प्रेम पुजारी में मिला था। लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म साल 1969 में आई फिल्म साजन को माना जाता है। अब पढ़ें उनके कुछ दमदार डायलॉग। 'हम वो पंडित हैं तो शादी भी कराते हैं और श्राद्ध भी'। साल 1994 में आई फिल्म बेताज बादशाह का डायलॉग 'जब दो शेर आमने-सामने खड़े हों, तो भेड़िये आसपास नहीं रहते'। -
साल 1975 में आई फिल्म कालीचरण जिस से उन्होंने एक अलग पहचान बनाई। उस फिल्म का उनका डायलॉग, 'सिर पर कफन बांधने वाले कभी मौत से नहीं डरते'।
-
साल 1978 में आई फिल्म विश्वनाथ का डायलॉग, 'जली को आग कहते हैं बुझी को राख कहते हैं, जिस राख से बारूद बने उसे विश्वनाथ कहते हैं।'