-

राणा दग्गुबाती का जन्म 14 दिसंबर 1984 को फिल्म निर्माता दग्गुबाती सुरेश बाबू और लक्ष्मी दग्गुबाती के घर चेन्नई के तमिलनाडु में हुआ था। उनके दादाजी डी. रामानायडु एक मशहूर फिल्म निर्माता थे जिन्हें गणतंत्र दिवस पर देश के तीसरा सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान उन्हें तेलुगू सिनेमा में अपने महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए दिया गया था। सुपरस्टार नागार्जुन उनके रिश्तेदार हैं। (Image Source: Instagram)
-
राणा ने 2010 में आई शेखर कम्मुला की फिल्म लीडर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह काफी सफल रही। वहीं 2011 में आई फिल्म दम मारो दम के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। (Image Source: Instagram)
-
एक्टिंग के अलावा राणा विजुएल इफेक्ट्स प्रोड्यूसर के प्रोफेशन से भी जुड़े हुए हैं। वो स्पिरिट मीडिया के तहत इस काम को करते हैं जिसे बच्चों की फिल्म बोम्मालता के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। (Image Source: Instagram)
-
तेलुगू फिल्म सैनीकुडु में विजुअल इफेक्ट्स प्रोड्यूसर के लिए उन्हें स्टेट नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। (Image Source: Instagram)
-
अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म दम मारो दम में डीजे जोकी फर्नांडिज के रोल के लिए उन्हें जी सिने अवॉर्ड मिला था। (Image Source: Instagram)
-
फिल्म के भावुक सींस के दौरान एक्टर भी काफी इमोशनल हो जाते हैं। वो अपनी बहन मालविका के सबसे ज्यादा करीब हैं। (Image Source: Instagram)
-
बाहुबली फिल्म में राणा ने भल्ला देवा का रोल निभाया था। जिसमें वो नकारात्मक भूमिका में नजर आए थे। इसके लिए उन्हें क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी। (Image Source: Instagram)