-
सुपरस्टार रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को एक मराठी परिवार में हुआ था। उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। लेकिन उन्हें स्टेज नेम रजनीकांत से ही जाना जाता है। उनकी मां रमाबाई एक गृहिणी जबकि पिता रामोजी राव गायकवाड़ पुलिस कांस्टेबल थे। उनकी परवरिश कर्नाटक के बैंगलोर में हुई। घर में वो मराठी जबकि बाहर कन्नड़ भाषा बोलते थे। 9 साल की उम्र में एक्टर ने अपनी मां को खो दिया था। (Image Source: Express Archive)
-
अपनी टीनऐज में रजनीकांत प्रैंकस्टर हुआ करते थे। इस वजह से वो कई बार मुसीबतों में पड़ जाते थे। (Image Source: Express Archive)
-
जब वो 18 के हुए तब उन्होंने हवा में उछालकर सिगरेट पीना सीखा। इसके जरिए वो सीनियर को साबित करते थे कि वो उनकी गैंग में शामिल होने के काबिल हैं। (Image Source: Express Archive)
-
रजनीकांत के करीबी दोस्त बहादुर ने आर्ट के प्रति उनके इंटरेस्ट को फिर से जगाया। वहीं खुद एक कंडक्टर रहते हुए उन्हें पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करने में मदद की। (Image Source: Express Archive)
-
अपनी हर फिल्म के रिलीज होने के बाद वो ब्रेक लेकर आमतौर पर हिमालय जाते हैं। हालांकि बैंगलोर में अपने पुराने दोस्तों के साथ हैंगआउट करने के लिए उनका बेस्ट प्लेस है। (Image Source: Express Archive)
-
रजनीकांत की सादगी का पता इसी बात से लग जाता है कि शूटिंग के समय जो भी एंट्री करता है वो उठकर उसका स्वागत करते हैं। (Image Source: Express Archive)
-
प्रतिष्ठित एवीएम स्टुडियो में रजनीकांत एक ब्रैंड बन चुका है। शूटिंग के दौरान उन्हें वहां एक कमरा दिया जाता है। इसी तरह जिन होटल्स में वो जाते हैं और अपनी हिमालय यात्रा के दौरान ऋषिकेश में जहां वो ठहरते हैं, उनके लिए एक कमरा निर्धारित किया गया है। (Image Source: Express Archive)
-
रजनीकांत को केवल उनके मेंटर के बालाचंदर डांट सकते हैं या फिर उन्हें शर्ते बता सकते हैं। (Image Source: Express Archive)
