-
बर्थडे बॉय जिमी शेरगिल का असली नाम जसजीत सिंह शेरगिल है। वह बॉलीवुड फिल्मों के अलावा पंजाबी सिनेमा में भी काम करते हैं।
जिमी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत माचिस फिल्म से की थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। -
जिमी अपने एक भाई के कहने पर मुंबई पर आए थे। भाई की सलाह थी कि वह मुंबई जाकर एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाएं। मुंबई जाकर उन्होंने रोशन तनेजा एक्टिंग क्लास ज्वाइन की थी।
साल 1996 में माचिस फिल्म से शुरूआत करना जिमी के लिए फायदेमंद रहा। इस फिल्म ने उन्हें पहचान दिलाई और उन्हें फिल्म मोहब्बतें में काम करने का मौका मिला। -
शेरगिल ने साल 2001 में अपनी गर्लफ्रेंड प्रियंका से शादी की। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम वीर है।
