-

Deepak Tijori : 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता दीपक तिजोरी का जन्म 28 अगस्त 1961 को हुआ था। दीपक तिजोरी ने अपने फिल्मी करियर में अक्षय कुमार से आमिर खान और शाहरुख जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ के कारण भी दीपक काफी चर्चा में रहे हैं। साल 2017 में तो दीपक तिजोरी की पत्नी ने उन्हें घर से ही बाहर निकाल दिया था। (All Photos: Social Media)
-
दीपक तिजोरी ने शिवानी नाम की डिजायनर से साल 1997 में ब्याह रचाया था। शिवानी और दीपक तिजोरी के दो बच्चे हैं।
-
साल 2017 में शिवानी ने दीपक को गोरेगांव वाले 4 बीएचके फ्लैट से निकाल दिया। शिवानी ने आरोप लगाया कि दीपक उन्हें धोखा दे रहे थे।
-
बकौल शिवानी दीपक का उनकी योगा इंस्ट्रक्टर के साथ फिजिकल रिलेशन था। शिवानी ने दीपक को घर से निकालने के बाद उनसे तलाक भी ले लिया।
तलाक के बाद जब शिवानी ने दीपक से कोर्ट के मार्फत मुआवजे की मांग की। जवाब मे दीपक ने एक ऐसा खुलासा किया कि हर कोई सन्न रह गया। -
दीपक तिजोरी ने कहा कि उनकी और शिवानी की शादी ही अवैध है। दरअसल शिवानी ने जब उनसे शादी रचाई थी तब उन्होंने अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया था। दीपक ने कोर्ट में कहा कि इस तरह तो हमारी शादी ही गैर कानूनी है जिसकी कोई मान्यता नहीं है।
-
बता दें कि दीपक तिजोरी की बेटी समारा भी फिल्मों में काम कर रही हैं। 2016 की फिल्म 'ढिशूम' में समारा नजर आई थीं।
-
दीपक तिजोरी ने अफसाना प्यार का, दिल है कि मानता नहीं, खिलाड़ी, आंसू बने अंगारे, पहला नशा, जानम, आइना, दिल तेरा आशिक, संतान, छोटी बहू, कभी हां कभी ना, अंजाम, साजन का घर, दि जेंटलमैन, गैंगस्टर, नाजायज, प्रेम, सरहद, राजा, गुलाम, ये है मुंबई मेरी जान, बादशाह, वास्तव, दुल्हन हम ले जाएंगे, प्यार दीवाना होता है, फरेब और राजा नटवरलाल जैसी फिल्मों में काम किया है।
-
Deepak Tijori