-
बमन ईरानी ने वेटर के तौर पर शुरुआत की फिर अपने पिता का काम संभाला इसके बाद फोटोग्राफर बने और 44 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री ली।
-
बमन ने 2 साल ताज होटल में वेटर का काम किया था। फिर 21 साल की उम्र में अपनी दुकान संभाली। जहां उनके पिता आलू के चिप्स बनाने का काम करते थे। दुकान की रेगुलर कस्टमर जेनोबिया से प्यार हुआ और शादी कर ली। शादी के 5 साल बाद उन्होंने फोटोग्राफी शुरू करने का फैसला लिया।
-
बमन इरानी ने 35 साल की उम्र में थिएटर ज्वाइन किया था। इसका क्रेडिट श्माक डावर को जाता है जिन्होंने बमन को कहा था कि तुम स्टेज से ताल्लुक रखते हो।
-
बमन एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी हैं। उन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग और मिस इंडिया कॉन्टेस्ट्स शूट किए हैं।
-
विधु विनोद चोपड़ा ने बमन को मुन्ना भाई एमबीबीएस की स्क्रिप्ट लिखने से पहले ही 2 लाख रुपए देकर साइन कर लिया था।
-
बमन और शाहरुख खान की एक क्लोज बॉन्डिंग हैं। वह शाहरुख की काफी तारीफ करते हैं। बता दें कि बमन शाहरुख के साथ 4 फिल्में कर चुके हैं।