
आशुतोष राणा हिंदी के अलावा मराठी, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम एक्टिव हैं। इसके अलावा वो एक टीवी शो काली-एक अग्निपरीक्षा में भी नजर आ चुके हैं। -
फिल्मों में विलेन के तौर पर पहचाने जाने वाले आशुतोष बचपन से ही विलेन बनते आए हैं। जी हां स्कूल के दिनों में वो रामलीला में रावण का रोल करते थे।
आशुतोष को एक्टिंग का शौक बचपन से ही थी। इसलिए उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग कोर्स में एडमिशन लिया था। -
आशुतोष एक गुरु में बहुत विश्वास रखते हैं। वो उन्हें दद्दा जी कहकर पुकारते हैं। आशुतोष ने उन्हीं के कहने पर एक्टिंग को बतौर करियर चुना था।
-
जब आशुतोष ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की तो दद्दा जी ने कहा था कि वह मुंबई जाकर महेश भट्ट ले मिलें और एस अक्षर से शुरू हो रहे उनके प्रोजेक्ट में काम मांगे।
-
दद्दा जी की बात मानकर आशुतोष महेश भट्ट से मिले और भट्ट कैंप की फिल्म स्वाभिमान में काम मिला था।
-
आशुतोष को दुश्मन और संघर्ष फिल्म में अपने रोल के लिए बेस्ट फिल्मफेयर विलेन अवॉर्ड मिला था।