-

Ravi Kishan: 17 जुलाई 1969 को जन्मे रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। रवि किशन ने अपनी कला औऱ मेहनत से वो मुकाम हासिल किया है जो हर किसी के बस की बात नहीं। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रवि किशन ने काफी संघर्ष किया है। एक वक्त था जब उनके अपने रिश्तेदार औऱ जानकार ही उनका मजाक उड़ाया करते थे। (Photos: Social Media)
-
रवि किशन का बचपन आर्थिक तंगी में बीता। उनके पिता मुंबई में डेयरी चलाते थे। पारिवारिक विवाद के कारण डेयरी बंद कर रवि किशन अपने माता पिता के साथ यूपी के जौनपुर लौट गए।
-
माली हालत ठीक ना होने के कारण रवि किशन का पूरा परिवार मिट्टी के छोटे से घर में रहता था। हालांकि इन मुश्किल हालातों में भी रवि किशन ने एक्टर बनने के सपने को हमेशा जिंदा रखा।
-
रवि किशन के पिता उनके एक्टर बनने के खिलाफ थे। रिश्तेदार औऱ जानकार रवि किशन का मजाक भी उड़ाया करते थे। दरअसल छोटे शहरों में फिल्मों में काम करने को लेकर अच्छी धरणा नहीं हुआ करती थी।
-
रवि जब बड़े हुए तो उन्हें पैसों की तंगी बदस्तूर रही। एक बार मां के लिए उन्होंने 75 रुपए की साड़ी खरीदी जिसके लिए उन्हें कई दिनों तक घर-घर अखबार बांटना पड़ा था।
-
रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों का रुख किया औऱ देखते ही देखते वह सुपरस्टार बन गए। उन्हें भोजपुरी सिनेमा का शाहरुख खान कहा जाने लगा।
-
भोजपुरी से निकलकर वह बॉलीवुड और टॉलीवुड में भी छा चुके हैं। उन्होंने सलमान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ सुपरहिट फिल्में भी दी हैं।
-
ये रवि किशन की लोकप्रियता ही थी कि साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हे यूपी के गोरखपुर से लोकसभा का टिकट दिया। रवि किशन ने भी पार्टी को निराश नहीं किया औऱ सीट जीत कर संसद तक पहुंचे।
-
आज रवि किशन उस मुकाम पर हैं जहा पीएम सीएम तक उनकी सीधी पहुंच है।
-
रवि किशन के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें पत्र लिखकर बधाई भी देते हैं।