
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार देर रात अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों की ये मुलाकात बेहद रोचक रही। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए एक-दूसरे का सहयोग करने की इच्छा जताई। इस दौरान मिलेनिया और ट्रंप ने नरेंद्र मोदी का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। ये तस्वीरें तो आप सभी ने बखूबी देख लीं हैं, लेकिन यहां हम आपको मोदी द्वारा ट्रंप और उनके परिवार को दिए गए खास उपहारों के बारे में बता रहे हैं। आगे की स्लाइड में देखें पीएम मोदी ने क्या दिया ट्रंप फैमिली को गिफ्ट। 
इस दौरान पीएम मोदी ने 52 साल पुरानी ऐतिहासिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब्राहम लिंकन के मृत्यु के बाद साल 1965 में जारी पोस्टल स्टैम्प डोनाल्ड ट्रंप को उपहार स्वरुप दिया। वहीं ट्रंप ने मोदी को उनके स्वागत में एक खास चीज के बारे में बताया। ट्रंप ने मोदी को अब्राहम लिंकन के फेमस गेटिसबर्ग स्पीच की कॉपी और वह डेस्क दिखाई जिस पर वह लिखा करते थे। (Twitter) -
इसके साथ ही पंजाब के होशियारपुर की बनी एक लकड़ी की पेटी भी दी।(Twitter)
-
पीएम मोदी ने ट्रंप को कश्मीर और हिमाचल के प्रसिद्ध हैंडमेड शॉल गिफ्ट में दिए। (PTI)

वहीं मिलेनिया को कांगड़ा वैली के कारीगरों के बनाया सिल्वर ब्रेसलेट भी दिया। इसके अलावा चाय पत्ती और शहद भी गिफ्ट के तौर पर दिया। (PTI) -
व्हाइट हाउस की सैर करते पीएम मोदी (PTI)
-
भारतीय पीएम मोदी और ट्रंप का हाथ मिलाना।
-
फोटो में मोदी को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन की सैर कराते ट्रंप-मिलेनिया।