-
दक्षिण भारत में मौजूद भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर इन दिनों अपने लड्डू प्रसाद को लेकर चर्चा में है। राज्य की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई वाली पिछली सरकार के दौरान मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाकर बनाने का आरोप लगाया है। तिरुपति बालाजी मंदिर को दुनिया का सबसे अमीर मंदिर माना जाता है। (Photo: Tirumala Tirupati Devasthanams/FB)
-
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अनुसार साल 2022 में श्री वेंकटेश्वर स्वामी की कुल संपत्ति 2.5 लाख करोड़ रुपये थी। अब ये और भी ज्यादा बढ़ गई होगी। (Photo: Indian Express)
-
साल 2023 में इस मंदिर को 1,031 किलो सोने का चढ़ावा मिला था जिसकी कीमत करीब 773 करोड़ रुपये है। तिरुपति ट्रस्ट के पास कुल 11,329 किलो सोना है जिसकी कीमत करीब 18,496 करोड़ रुपये है। (Photo: Indian Express)
-
तिरुमाला में भगवान बालाजी की हुंडी का सालाना आया 1,400 करोड़ रुपये है। तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत विभिन्न बैंकों में गोल्ड जमा कर रखा है। (Photo: Indian Express)
-
तिरुपति मंदिर में कैश और गोल्ड खूब दान में चढ़ाया जाता है। मंदिर से जुड़े विभिन्न ट्रस्टों ने बैंकों में 13,287 करोड़ रुपये एफडी के रूप में जमा किए हैं जिस पर सालाना 1600 करोड़ रुपये का ब्याज मिलता है। (Photo: Indian Express)
-
इसी साल तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 1161 करोड़ रुपये की एफडी कराई थी जो पिछले 12 साल में सबसे ज्यादा है। ट्रस्ट को प्रसादम की बिक्री से करीब 600 करोड़ रुपये की कमाई होती है। इसके साथ दी दर्शन टिकट से करीब 338 करोड़ रुपये। (Photo: Indian Express)
-
कुछ समय पहले टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी धर्मा रेड्डी ने भगवान बालाजी की संपत्ति के बारे में बताया था। इसके बाद भगवान बालाजी के नाम पर 11,225 किलोग्राम सोना विभिन्न बैंकों में जमा किया गया। (Photo: Indian Express)
