-
Ganpath Trailer: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म गणपत (Ganpath) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। विकास बहल (Vikas Behl) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म के बाद कतार में और भी कई एक्शन फिल्में हैं जो रिलीज होने को तैयार हैं। आइए डालते हैं एक नजर (Photo: Pooja Entertainment):
-
गणपत (Ganpath) – 20 अक्टूबर) (Still from Film) (Photo: Tiger fb):
-
टाइगर 3 (Tiger 3) – 10 नवंबर (Photo: YRF)
-
एनिमल (Animal) – 1 दिसंबर (Still from Trailer)
-
योद्धा (Yoddha) – 15 दिसंबर (Photo: Dharma Productions)
-
सालार (Salaar) – 22 दिसंबर (Photo: Prabhas Fb)
-
इस साल शाहरुख खान की जवान और पठान ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। ये दोनों ही फिल्में एक्शन से भरपूर थीं। इन फिल्मों में ऐसा एक्शन था जिसे पहले शायद ही किसी फिल्म में देखने को मिला हो। (Photo: Red Chilly Entertainment)
-
इस साल की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि एक बार फिर से एक्शन फिल्मों का दौर लौट रहा है और इस तरह की फिल्मों को दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। (Photo: YRF)