-
Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर गदर 2 (Gadar 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म रिलीज से पहले से ही काफी चर्चा में थी। सिनेमाघरों में आते ही दर्शक इस फिल्म के लिए पागल हो गए। फिल्म ने महज 6 दिनों में ही 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। (Source: Still From The Movie)
-
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक आने वाले वीकेंड (19-20) में गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंच सकता है। (Source: Still From The Movie)
-
माना जा रहा है कि कमाई के मामले में गदर 2 शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1050 करोड़ के करीब का है। (Source: Still From The Movie)
-
हालांकि भारत में धूम मचाने वाली गदर 2 विदेशों में फिसड्डी साबित हुई है।जहां गदर 2 ने पहले सप्ताह में भारत में 311 करोड़ की कमाई की तो वहीं विदेशों से इसकी कुल कमाई मात्र 3.1 मिलियन डॉलर 5 करोड़ की हुई। (Source: Still From The Movie)
-
बात शाहरुख खान की पठान की करें तो फिल्म की कुल ओवरसीज कमाई 48.5 मिलियन डॉलर ( करीब 400 करोड़ रुपये ) की थी। (Source: Still From The Movie)
-
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने ओवरसीज में धमाका करते हुए 14 मिलियन डॉलर की कमाई की है। (Source: Still From The Movie)
-
ट्रेड विशेषज्ञों को उम्मीद थी कि गदर 2 पठान के ओवरसीज कलेक्शन के आस पास जा सकती है। हालांकि हुआ इसके एकदम विपरीत। (Source: Still From The Movie)