-
Joe Biden Car: दिल्ली में आयोजित G 20 शिखर वार्ता (G 20 Summit) में शामिल होने वालों में अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन भी हैं। बाइडेन की सुरक्षा में भारतीय फोर्स के साथ ही अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के 300 के करीब स्पेशल कमांडो तैनात रहेंगे।
-
दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति के साथ उनकी कार ‘द बीस्ट’ भी यात्रा करती है। जो बाइडेन के साथ उनकी ये खास कार भी भारत आई है।
-
द बीस्ट दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है। जनरल मोटर्स ने बाइडन की इस कार को तैयार किया है।
-
अमेरिकी राष्ट्रपति की कार द बीस्ट को लेकर दुनिया भर की मीडिया में कई तरह के दावे किये गए हैं। हालांकि कहीं भी आधिकारिक पुष्टि की बात नहीं कही गई है।
-
बताया जाता है कि इस कार पर EID और केमिकल हमलों का कोई असर नहीं होगा। मतलब कि बम धमाके में भी कार सुरक्षित रहेगी।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाइडेन की इस कार में किसी भी हमलावर से बचने के लिए 120 वोल्ट का बिजली का झटका देने के लिए स्मोक स्क्रीन और दरवाज़े पर ख़ास तरह के हैंडल लगे हैं।
-
कहा जाता है के इस कार में रॉकेट लॉन्चर और पंप-एक्शन शॉटगन भी लगे हैं। द बीस्ट में नाइट विजन एक्सेसरीज के साथ आंसू गैस ग्रेनेड लॉन्चर भी है।
-
यह भी दावा किया जाता है कि पीछा कर रही गाड़ियों को दूर रखने के लिए यह कार अपने टायर से तेल की पूरी एक लेयर बिछा सकती है। (All Photos: AP/Reuters)
