-
आगामी स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियां देशभर में पूरे उत्साह और उमंग के साथ जारी हैं। राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले पर बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन हुआ, जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति को देशभक्ति के गर्व और भावनाओं से भर दिया। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
इस रिहर्सल में भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना, सुरक्षा बलों और स्कूली बच्चों ने अपने-अपने अंदाज में देश की एकता, अनुशासन और शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया। (Express Photo By Praveen Khanna) (Express Photo By Praveen Khanna)
-
सैन्य बलों का जोश और अनुशासन
रिहर्सल की शुरुआत भव्य मार्च पास्ट से हुई, जिसमें भारतीय सेना के अलग-अलग रेजिमेंट के जवान और वायुसेना के नीली वर्दीधारी योद्धा कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते नजर आए।(Express Photo By Praveen Khanna) -
उनके चेहरे पर अनुशासन, गर्व और राष्ट्रप्रेम की चमक साफ दिखाई दे रही थी। एक तस्वीर में एक पुरानी काली जीप के आगे सैन्य टुकड़ी मार्च कर रही है, जो हमारे इतिहास और वर्तमान के गौरव का प्रतीक है। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
आसमान में तिरंगा और फूलों की बारिश
फुल ड्रेस रिहर्सल का एक और मनमोहक दृश्य तब देखने को मिला जब भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने आसमान में तिरंगा लहराते हुए उड़ान भरी। (Express Photo By Praveen Khanna) -
एक तस्वीर में हेलीकॉप्टर से तिरंगे के रंग में फूल बरसाए जा रहे हैं, जो पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग रहा है। यह दृश्य बेहद प्रभावशाली और प्रेरणादायक है, जो यह दिखाता है कि देश का हर हिस्सा इस जश्न में शामिल है। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
‘राष्ट्र प्रथम’ का संदेश
रिहर्सल के दौरान बड़े बैनरो पर ‘Nation First… राष्ट्र प्रथम’ और ‘OPERATION SINDOOR’ का संदेश लिखा हुआ दिखाई दिया। (Express Photo By Praveen Khanna) -
स्कूली बच्चों और प्रतिभागियों ने केसरिया और सफेद रंग के परिधानों में बैठकर ‘नया भारत’ का सुंदर लोगो बनाया। यह दृश्य एकता, अखंडता और देश के प्रति सर्वोपरि प्रेम का संदेश देता है। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
इन भव्य समारोहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के जवान भी तैनात रहे। (Express Photo By Praveen Khanna) -
तस्वीरों में वे मंच के पास अपनी ड्यूटी निभाते नर आ रहे हैं। उनकी सतर्कता और तत्परता यह सुनिश्चित करती है कि यह ऐतिहासिक समारोह बिना किसी बाधा के संपन्न हो। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
देशभक्ति का जीवंत अनुभव
यह फुल ड्रेस रिहर्सल न सिर्फ 15 अगस्त के समारोह की तैयारियों का पूर्वावलोकन है, बल्कि यह देश के हर नागरिक के अंदर देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत करने का एक अवसर भी है। (Express Photo By Praveen Khanna) -
इन तस्वीरों में दिख रही शान और शौर्य यह बताने के लिए काफी है कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस समारोह भी बेहद यादगार और ऐतिहासिक होने वाला है। (Express Photo By Praveen Khanna)
