-
मुंबई में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे की शादी हुई जिसमें बिजनेस, खेल, राजनीति और बॉलीवुड की तमाम जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। अंबानी परिवार की ग्रांड लेवल की शादी में जहां सिंपल रहने वाले मुकेश अंबानी डिजाइनर धोती और शेरवानी में दिखे तो वहीं नीता अंबानी के गॉर्जियस लुक के बारे में तो कहना ही क्या। हर किसी की निगाहें दुल्हन श्लोका से ज्यादा उनकी सासू मां नीता अंबानी के गॉर्जियस लुक पर टिकी रहीं। वहीं इस वेडिंग की शानदार शाम में चार चांद लगाए थे बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं ने। वैसे तो यहां आए हर मेहमान ने खुद को शाही अंदाज में पेश किया लेकिन इस दौरान नजर आने वाली तमाम बी-टाउन एक्ट्रेसेज के बीच एक चीज कॉमन दिखी। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं शादी में शामिल होने वाली उन एक्ट्रेसेज को लेकर जो चोकर नेकलेस में दिखीं। बता दें कि इन दिनों चोकर नेकलेस काफी ट्रेंड में है। इस तरह के नेकलेस में गोल्ड-डायमंड ज्वैलरी हो या फिर ऑर्टिफिशियल, दोनों ही प्रकार के नेकलेस महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। देखिए शाही वेडिंग के दौरान अभिनेत्रियों का खूबसूरत चोकर स्टाइल वाला नेकलेस। (All Pics- celebs Instagram)
-
कैटरीना ने ब्लू कलर की डिजाइनर ड्रेस पहनी और इसी से मैच करता हुआ चोकर नेकलेस पहना।
-
आकाश की शादी में करीना कपूर अपनी बड़ी बहन करिश्मा के साथ पहुंचीं। दोनों ने अपनी ड्रेस के कॉम्बिनेशन को देखते हुए चोकर नेकलेस पहने।
-
पीले कलर के लहंगे में आलिया ने लाइट गोल्डन कलर का नेकलेस कैरी किया।
-
दीपिका ने रेड कलर की साड़ी में कुंदन का जड़ाऊ नेकलेस पहना। दीपिका इस दौरान बाकी एक्ट्रेस से काफी खूबसूरत दिखीं।
-
यूं तो कियारा आडवाणी बाकी अभिनेत्रियों से काफी डिफरेंट दिखीं लेकिन इस दौरान बाकी सबकी तरह उन्होंने भी खुद को चोकर नेकलेस से संवारा।
-
गोल्डन कलर के डिजाइनर लहंगे में मलाइका अरोरा दिखीं। उन्होंने इसी कलर का नेकलेस पहना।
-
अपनी साड़ी से मैचिंग का रेखा ने चोकर नेकलेस पहना।
-
सोनाक्षी सिन्हा ने डिजाइनर क्रीम कलर की साड़ी पहनी। उन्होंने इसी कलर का नेकलेस पहना।
-
बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया दिलकश अंदाज में दिखीं। उन्होंने अपनी ड्रेस से हटकर गोल्डन कलर का नेकलेस पहना।
-
दिलचस्प ये है कि इस फंक्शन में नीता अंबानी अलग लुक में दिखीं। उन्होंने अलग तरह की ज्वैलरी पहनी।