-
25 फरवरी को गंगूबाई सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का विवाद सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। पहली बार नहीं है जब डायरेक्टर भंसाली को इस तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ा हो।आइए डालते हैं इनपर एक नजर।
-
गंगूबाई काठियावाड़: 25 फरवरी को गंगूबाई काठियावाड़ रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन ये फिल्म सिनेमा घर से पहले कोर्ट जा पहुंची। गंगूबाई की रियल फैमली का कहना है कि उनकी मां गंगू को फिल्म में एक वेश्या के रूप में दिखाया गया है।
-
राम-लीला: इस फिल्म का विवाद का कारण था इसका नाम, “गोलियों की रासलीला राम-लीला”। लोगों में गुस्सा इस बात का भी था कि भंसाली हमारे देवताओं को अश्लील काम करते कैसे दिखा सकते हैं।
-
पद्मावत: इस फिल्म की रिलीज में अड़चन बनी थी करणी सेना। उनका कहना था कि भंसाली हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। बात इतनी बिगड़ गई थी कि करणी सेना ने भंसाली को थप्पड़ तक जड़ दिया और जयपुर के जयगढ़ किले में लगे फिल्म के सेट को बर्बाद कर दिया था।
-
बाजीराव मस्तानी: इस फिल्म से मस्तानी वंशज काफी नाराज थे। उनका कहना था कि फिल्म के कलाकार उनके द्वारा निभाए जा रहे किरादरों के साथ अन्याय कर रहे हैं।
-
गुजारिश: ये वो फिल्म है जिसे बनाने पर संजय लीला भंसाली पर चोरी का आरोप लगा था। कहा गया था कि भंसाली ने दिग्गज लेखक दयानंद राजन के अप्रकाशित उपन्यास ‘समर स्नो’ से इस फिल्म की कहानी को चुराया है।