-
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री नरगिस फाखरी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस तस्वीर को बेहद पसंद किया जा रहा है। रॉक्स्टार गर्ल की इस हॉट तस्वीर को अपलोड करने वाली हैं मशहूर महिला कॉमेडियन लिली सिंह। (Instagram)
तस्वीर के साथ लिली ने जो कैप्शन लिखा है वो काफी सेंसेटिव है! लेकिन जो भी इन तस्वीरों को यूजर्स द्वारा न सिर्फ पसंद किया जा रहा है बल्कि शेयर भी किया जा रहा है। अब तक इस तस्वीर को सिर्फ लिली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तकरीबन 2 लाख लाइक मिल चुके हैं। (Instagram) फाखरी MTV मूवी अवॉर्ड्स में शिरकत करने पहुंची, जहां पर उन्होंने और कॉमेडियन लिली सिंह ने जमकर धमाल मचाया। लिली सिंह aka सुपरवुमेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी और नरगिस फाखरी की तस्वीर अपलोड और कैप्शन में लिखा God I love This Girl… (Instagram) इसके बाद रॉकस्टार गर्ल ने भी काफी सेंसटिव जवाब दिया और कैप्शन के नीच लिखा And yes, real friends grab boobs…. (Instagram) -
इसके बाद दोनों की क्लास एक यूजर्स एक ऐसे कमिंट कर ली, जिसके जवाब में फिलहाल किसी ने अपना कमेंट पोस्ट नहीं किया। jamalahmad000R ने फाखरी और लिली के कमेंट के नीचे लिखा R u lesbian… जो आप फोटो में पढ़ सकते हैं। (Instagram)
दरअसल, इस प्रोग्राम में दोनों ने हरकतें ही कुछ ऐसी कीं, कि ऐसे जवाब आना तो लाजमी है ही। इस दौरान दोनों की कुछ तस्वीरें कैमरे मे कैद की गईं थीं। (Instagram) -
MTV अवॉर्ड्स में नरगिस फाखिरी (Jewelry by Swati Dhanak)
-
nargisfakhri#mtv #mtvmovieawards
