
किसी के साथ शादी करना दो लोगों के बीच का बेहद निजी फैसला होता है। तमाम ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने कभी भी शादी नहीं की। वहीं कुछ ऐसे सेलेब्स भी हैं जिन्होंने कई-कई शादियां कीं। बात बॉलीवुड की करें तो वहां कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी रही हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में शादी रचा ली।आइए डालते हैं ऐसी चंद चर्चित अभिनेत्रियों पर एक नजर: अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से तब शादी रचाई थी जब वह महज 16 साल की थीं। दिव्या भारती ने 18 की उम्र में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी। शादी के एक साल के अंदर ही दिव्या भारती का निधन हो गया था। नीतू सिंह ने ऋषि कपूर के साथ 21 साल की उम्र में ब्याह रचाया था। एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भी महज 21 साल की उम्र में ही हिमालय से शादी कर ली थी। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को भी अलविदा कह दिया था। -
उर्वशी ढोलकिया की शादी 15 साल की उम्र में हो गई थी। 16 साल की उम्र में वह जुड़वां बच्चों सागर और क्षितिज की मां भी बन गई थीं। (All Photos: Social Media)