-

शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसे तोहफा मिलने पर खुशी ना हो। अगर गिफ्ट काफी महंगा हो तो फिर क्या ही कहने। जी हां बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्हें महंगे तोहफे मिल चुके हैं। कई बार इन एक्टर्स के डायरेक्टर प्रोड्यूसर ने काम से खुश होकर बेशकीमती उपहार से नवाजा। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ चर्चित गिफ्ट्स पर एक नजर:
डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने फिल्म सत्ते पे सत्ता के सुपरहिट होने के बाद फीस के तौर पर अमिताभ बच्चन को “जलसा” गिफ्ट किया था। इसी बंगले में अमिताभ आज रहते हैं। -
किक के सुपरहिट होने के बाद साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान को ३ करोड़ रूपये की रोल्स रॉयस कार तोहफे में दी थी।
-
रोहित शेट्टी ने सुपरस्टार अजय देवगन को फिल्म आल द बेस्ट की शूटिंग के समय उनके बर्थडे पर एक स्पोर्ट्स कार गिफ्ट की थी।
-
निर्देशक विपुल शाह ने अक्षय कुमार को १८ लाख रूपये की विंटेज वॉच गिफ्ट की थी।
-
एकलव्य की शूटिंग समाप्त होने पर विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ को फीस की जगह सिल्वर रोल्स रॉयस फैंटम गिफ्ट की थी।
-
रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह को सिंबा की शूटिंग के दौरान ८ लाख रूपये की घड़ी तोहफे में दी थी।
-
करण जौहर ने आलिया भट्ट के जन्मदिन पर उन्हें बेहद खूबसूरत और महंगा क्लच दिया था।