-
सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 लॉन्च हो गया। यह फोन पूरी तरह से स्वदेशी है। मैनुफेक्चरिंग से लेकर असेंबलिंग तक सब भारत में ही की गई है।
-
फ्रीडम 251 को भाजपा सांसद मुरली मनोहर जोशी ने दिल्ली में लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी आने वाले थे लेेकिन वे नहीं आए।
-
फ्रीडम 251 दिखने में आईफोन जैसा है। हालांकि इसकी स्क्रीन केवल 4 इंच की है। (फाइल फोटो)
-
फ्रीडम 251 को बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल ने भी इसकी डिजाइन को आईफोन जैसी होने को स्वीकार किया है। उनका कहना है कि आईफोन ने इस डिजाइन को पेटेंट नहीं कराया है।
-
फ्रीडम 251 के डिब्बे पर तिरंगे के रंग में फोन का नाम और टैगलाइन लिखी है। इसकी टैगलाइन है: सपने सच होंगे।
-
रिंगिंग बेल्स ने अपने 251 रुपये के स्मार्टफोन के लांच के दिन जिस फोन को दिखाया था उस फोन के एडकॉम लिखा हुआ था। (फाइल फोटो)
-
फ्रीडम 251 स्मार्टफोन 3जी सपोर्ट करता है। यह डुअल सिम है और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन के साथ एक साल की वारंटी भी आ रही है।
-
डिब्बे को खोलने के बाद इस तरह का नजर आता है फ्रीडम 251।
-
फ्रीडम 251 के साथ बैटरी, चार्जर और इयरफोन भी आता है।
-
फ्रीडम 251 में 1450 एमएएच की पावर वाली बैटरी है। बैटरी के ऊपर दोनों सिम की जगह है। सिम के बीच में मैमरी कार्ड की जगह है।
-
फोन में 1.3 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर है। साथ ही 1जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मैमेरी है। इंटरनल मैमरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
