-
हेल्थ टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनी थेरोनोस की फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव एलिजाबेथ होम्स कंगाल हो चुकी हैं। बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की ओर से बुधवार को आए आकलन के मुताबिक, एक साल पहले एलिजाबेथ की 4.5 बिलियन यानी करीब 30 हजार करोड़ रुपए की नेट वर्थ अब घटकर जीरो हो गई है। (Source: Reuters)
-
होम्स की ब्लड टेस्टिंग कंपनी की जांच अमेरिकी की कई केंद्रीय और राज्य एजेंसियां कर रही हैं। बीते हफ्ते दाखिल एक याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनकी कंपनी ने ब्लड टेस्ट के गलत नतीजों के जरिए कस्टमर्स की जान खतरे में डाली। (Source: Twitter)
फोर्ब्स के मुताबिक, प्राइवेट इन्वेस्टर्स ने थेरोनोस में शेयर खरीदे हैं, जिन्हें जोड़कर वैल्यू करीब 60 हजार करोड़ रुपए की बैठती है, लेकिन 5300 करोड़ रुपए ज्यादा वास्तविक आंकड़ा है। (Source: AP) -
फोर्ब्स के मुताबिक, कंपनी की इतनी कम वैल्यू हो जाने की वजह से होम्स के शेयरों की कोई कीमत नहीं है। वहीं, होम्स की कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'एक निजी मालिकाना हक वाली कंपनी होने के नाते हम निजी आर्थिक जानकारी फोर्ब्स के साथ शेयर करने से इनकार करते हैं। इस वजह से रिपोर्ट बस कयासों और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।' (Source: Reuters)
-
बता दें कि 2015 में फोर्ब्स ने होम्स को अमेरिका की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला का खिताब दिया था। होम्स की संपत्ति की वैल्यू का आकलन इस तरह से करने के बारे में पूछे जाने पर फोर्ब्स ने कहा कि उनकी दौलत पूरी तरह से कंपनी के 50 फीसदी शेयरों पर निर्भर करती थी। कंपनी की क्षमताओं पर उठे सवालों की वजह से उनके शेयरों की कीमतों को नुकसान पहुंचा है। (Source: Twitter)
होम्स ने अब तक इस मामले में कोई कमेंट नहीं किया है। बता दें कि उन्होंने इस कंपनी का निर्माण 2003 में किया था। उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़े परीक्षओं में क्रांतिकारी बदलाव लाने का वादा किया था। वादे के मुताबिक, खून की एक बूंद से कई तरह के टेस्ट बेहद कम समय में किए जा सकते थे। (Source: Twitter) -
वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के टेस्टिंग डिवाइसेज में कई तरह की कमियां पाई गईं। इसके अलावा, ये त्रुटिपूर्ण आंकड़े देते थे। (Source: Twitter)