-
इन दिनों हॉलीवुड फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' के लिए फिल्माए गए राधिका आप्टे और देव पटेल के सेक्स सीन इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि इस बार सिर्फ फिल्म का सीन लीक हुआ है लेकिन इससे पहले कई मौकों पर प्राइवेट वीडियोज लीक होकर वायरल हुए। इन वायरल एमएमएस में बॉलीवुड के बहुत से स्टार्स के नाम आए। हालांकि हर बार लीक एमएमएस से जुड़े स्टार्स ने या तो उस पर चुप्पी साधी या फिर उसे फेक वीडियो बताया। अब हकीकत क्या है इस बात की कोई पुष्ट जानकारी तो नहीं है लेकिन हम आपको उन 5 एमएमएस स्कैंडल्स के बारे में बताने जा रहे जिसने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया था।(Photo: @radhikaapte/instagram)
-
1. करीना-शाहिद कपूर: शाहिद और करीना काफी लंबे समय तक अफेयर में रहे थे। हालांकि आगे चलकर इनका ब्रेकअप हो गया। लिपलॉक करता एक एमएमएस वायरल हुआ था जिसे बताया गया कि इसमें शाहिद और करीना स्मूच कर रहे हैं। (Photo: Youtube)
-
2. रिया सेन-अश्मित पटेल: रिया और अश्मित के अफेयर की भी खूब चर्चाएं हुआ करती थीं। इन दोनों के नाम से एक प्राइवेट मोमेंट एंजॉय करता एक सेमी न्यूड वीडियो खूब वायरल हुआ था।(Photo: Google Images)
-
3. मोना सिंह: टीवी और फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस के नाम से भी एक न्यूड एमएमएस वायरल हुआ था। इस एमएमएस पर रिएक्ट करते हुए मोना सिंह ने इसे फर्जी बताया था।(Photo: @monasingh/instagram)
-
4. प्रीति जिंटा: मोना सिंह की तरह ही प्रीति जिंटा के नाम से भी एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में शॉवर लेती महिला को दिखाया गया था। प्रीति जिंटा ने भी इस वीडियो को फेक करार दिया था।(Photo: @Preityzinta/facebook)
-
5. सोहा अली खान: सोहा अली खान के नाम से भी एक एमएमएस खूब वायरल हुआ था। इस एमएमएएस के बारे में कहा गया कि ये सोहा अली खान का है। हालांकि सोहा ने हमेशा इस एमएमएस पर चुप्पी साधे रखी।(Photo: @sohaalikhan/facebook)