-
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का पहला हिंदू मंदिर जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है। यह मंदिर UAE की राजधानी अबू धाबी में बन रहा है।
-
यह अबू धाबी का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर भी है जो 27 एकड़ की जमीन पर बन रहा है। इस मंदिर को गुलाबी चूना पत्थर और सफेद संगमरमर से तैयार किया जा रहा है।
-
साल 2015 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब UAE के दौरे पर गए थे तब यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाह्यान ने इस मंदिर के लिए जमीन गिफ्ट की थी।
-
मंदिर में बनाई जा रही कलाकृतियां रामायण, महाभारत और भारतीय महाकाव्यों से संबंधित घटनाओं पर आधारित हैं। इसके अलावा इस मंदिर में ऊंट की कलाकृति को भी शामिल करके अरब देश का भी टच दिया गया है।
-
सात शिखर वाले इस मंदिर के परिसर में एक विजिटर्स सेंटर, प्रार्थना कक्ष, लाइब्रेरी क्लासरूम, कम्युनिटी सेंटर, मजिलिस, एम्फीथिएटर, खेल का मैदान, बगीचा, किताब और गिफ्ट की दुकानें और फूड कोर्ट भी होंगे।
-
इस मंदिर को बनाने के लिए किसी स्टील या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। मंदिर को इतना मजबूत बनाया जा रहा है कि यह आने वाले 1000 साल तक जस का तस खड़ा रहेगा।
-
इस मंदिर का निर्माण कार्य दिसंबर 2019 में शुरू हो गया था। अब जल्द ही यह मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद अगले साल यानी 15 फरवरी 2024 को उद्घाटन किया जाएगा। वहीं 18 फरवरी से यह मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
(Photos Source: ANI)
(यह भी पढ़ें: दुनिया के इन 7 देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा हिंदू, जानिए कितनी प्रतिशत है जनसंख्या)
