-
गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और कई राज्यों में तापमान लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में खुद का ध्यान रखने के साथ ही एसी से कार तक की भी देखभाल जरूरी हो जाती है। (Photo: Pexels)
-
गर्मी के मौसम में कार में कुछ सामान भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। इन सामान के चलते धूप में खड़ी आपकी कार ब्लास्ट हो सकती है। आइए जानते हैं भीषण गर्मी पड़ने पर कार में कौन-कौन से सामान नहीं रखने चाहिए। (Photo: Pexels)
-
क्यों नहीं रखना चाहिए परफ्यूम
गर्मी के मौसम में कार में परफ्यूम नहीं रखना चाहिए। दरअसल, परफ्यूम में अल्कोहल होता है जो गर्मी में गैस बनकर बोतल के अंदर दबाव बढ़ा सकता है। अगर परफ्यूम की बोतल पर सीधे सूर्य की रोशनी पड़ती है तो यह गैस बनाकर विस्फोट कर सकती है। (Photo: Pexels) -
लाइटर
गर्मी के मौसम में कार में लाइटर भी भूलकर नहीं रखना चाहिए। तेज गर्मी के चलते जब इसपर धूप का असर पड़ता है तो यह लीक हो सकता है जिससे ये फट सकता है और कार में आग लग सकती है। (Photo: Pexels) -
सैनिटाइजर
गर्मी के मौसम में सैनिटाइजर भी कार में नहीं रखना चाहिए। जब इसपर सूर्य की तेज रोशनी पड़ती है तो इससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपकी कार में बड़ा विस्फोट हो सकता है। (Photo: Pexels) -
गैस कनस्तर
कार में गैस कनस्तर भी रखते हैं तो गर्मी के मौसम में इस हटा दें। तेज धूप के चलते इससे आग लग सकती है और आपकी कार ब्लास्ट हो सकती है। (Photo: Pexels) -
खाली बोतल
काफी लोग पानी की खाली बोतल कार में सीट के नीचे ही छोड़ देते हैं। लेकिन ये गलती भारी पड़ सकती है। दरअसल, खाली बोतल तेज धूप में लेंस की तरह काम करती है। जब ये गर्म होती है तो पिघलने लगती है जिससे आग भी लग सकती है। (Photo: Pexels) -
कूलेंट
गर्मियों के मौसम में कार में कूलेंट कम मात्रा में होने पर इंजन पर भार बढ़ता है और ओवरहीट होकर कार सीज हो सकती है। ऐसे में कूलेंट की मात्रा लगातार चेक करते रहें। (Photo: Pexels) -
करें ये काम
गर्मी के मौसम में कार अंदर गर्म हवा से हाई प्रेशर बनने लगता है जिससे शीशे टूट सकते हैं या फिर दरार आने की भी संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में धूम में कार खड़ी करने पर खिड़की के शीशे को थोड़ा खुला ही छोड़ दें ताकि अंदर की गर्म हवा बाहर निकल सके। (Photo: Pexels) गर्मी में बिना AC-कूलर के घर को इन 9 नेचुरल तरीके से रखें ठंडा