
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ की एक बिल्डिंग में भयानक आग लग गई है। ये बिल्डिंग चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में स्थित है। बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आई हैं। 
करीब 1 घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बिल्डिंग के बाहर लोगों का तांता लगा है। -
बता दें कि सेक्टर 17 में स्थित ये बिल्डिंग पंजाब वित्तीय निगम की बिल्डिंग है, जिसकी तीसरी मंजिल पर आग लगी है। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया। पुलिस के अधिकारी इस बारे में छानबीन कर रहे हैं।

बिल्डिंग में मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारी आग लगने के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।