-
बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में जरूरी नहीं कि हर स्टार का जलवा हमेशा कायम रहे। मायानगरी में आने के बाद जहां कुछ लोग अपने सपनों को उड़ान देते हैं तो कुछ वक्त के बदलते ही गुमनाम हो जाते हैं। बी-टाउन की दुनिया में एक तबका ऐसा भी है जो अपनी मंजिल को पाने के लिए लंबे समय तक संघर्ष करता है। यहां एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात हो रही है जो अपने अभिनय के जरिए कुछ फिल्मों में आए लेकिन बाद में काम न मिलने से पाई-पाई को तरसने लगे। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता सवि सिद्धू के बारे में। उन्होंने गुलाल, पटियाला हाउस, बेवकूफियां जैसी फिल्मों में काम किया है। फिलहाल वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर घर का खर्चा चला रहे हैं। सिद्धू ने बयां की अपनी दर्द-ए-दास्तान। (All Pics- Youtube)
-
सिद्धू ने एक इंरटव्यू में बताया कि संघर्ष के दिनों में उन्होंने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से मुलाकात की थी। इसके बाद कश्यप ने अपनी पांच फिल्मों में सिद्धू को काम दिया था, लेकिन ये फिल्में रिलीज नहीं हो पाई। बाद में सिद्धू को 'ब्लैक' फिल्म में काम करने का अवसर मिला। फिल्म में सिद्धू ने कमिश्नर सामरा का किरदार अदा किया था।
-
सिद्धू अनुराग कश्यप की फिल्म 'गुलाल' में भी नजर आए। सिद्धू का कहना है कि उन्होंने सुभाष घई और निखिल आडवाणी के साथ भी काम किया है।
-
सवि सिद्धू ने अपनी पढ़ाई लखनऊ में की और इसके बाद वह चंडीगढ़ आ गए। ग्रैजुएशन के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग के ऑफर्स मिलने लगे थे। इसके बाद वह वापस लखनऊ गए और वहीं से अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी की। साथ साथ ही वह थिएटर से भी जुड़े रहे।
-
सिद्धू बचपन से ही अभिनय की दुनिया में आने का सपना देखते थे। सिद्धू ने बताया कि जब उनके भाई की जॉब एयर इंडिया में लग गई इसके बाद से उनका मुंबई आने का रास्ता साफ हो गया। इसके बाद उन्होंनेने काम की तलाश शुरु की। शुरुआती दौर में सिद्धू को कभी काम की कमी महसूस नहीं हुई। बल्कि उन्होंने खुद काम छोड़ा है। उस वक्त सिद्धू के पास लगातार ऑफर आते रहते थे। लेकिन बाद में सिद्धू तबियत नसाज रहने लगे जिस वजह से धीरे-धीरे वह फिल्मों से दूर होते गए।
-
वह सिर्फ गार्ड की नौकरी कर अपने घर का खर्चा चला रहे हैं। कभी-कभी सिद्धू अपने पुराने दिनों को याद करते रोते हैं।
