-
Fardeen Khan father Feroz Khan and Mumtaz love: एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अपने जमाने के फैशन आइकन रहे फिरोज खान और महमूद की बहन और राजेश खन्ना की दोस्त मुमताज ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था। इनकी जोड़ी केवल फिल्मों तक नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी काफी अच्छी थी। फिरोज खान और मुमताज एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। फिरोज और मुमताज की प्यार की कहानी किसी वजह से अधूरी रह गई, लेकिन किस्मत ने इस जोड़ी को एक बेहद ही संजीदा रिश्ते में जरूर बांध दिया। फिरोज खान के बेटे फरदीन खान और मुमताज के बीच बेहद खास रिश्ता है। (All Photos : Social Media)
-
फिरोज खान का जन्म 24 सितंबर 1939 को अफगानिस्तान से विस्थापित होकर आए एक पठान परिवार में जन्म हुआ था। फिरोज खान बहुत साफ बोलने वाले माने जाते थे। बॉलीवुड को फैशन का नया अंदाज फिरोज ने ही दिया था।
-
फिरोज खान की समकालिन एक्ट्रेस मुमताज भी उन दिनों बेहद फेमस और टॉप की हिरोइन थीं। फिरोज खान के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और इनकी जोड़ी हिट हो गई।
-
फिरोज और मुमताज असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के करीब आ गए थे, लेकिन किन्हीं कारणों से इनकी बात शादी तक नहीं पहुंच सकी थी। जबकि उन दिनों इस कपल के प्यार के चर्चे खूब थे। बाद में मुमताज ने मयूर माधवानी से शादी कर ली थी।
-
फिरोज और मुमताज को पति-पत्नी का दर्जा तो नहीं लेने दिया, लेकिन किस्मत ने इन्हें एक खूबसूरत से रिश्ते में जरूर बांध दिया। ये रिश्ता समधी और समधन का बन गया था।
-
फिरोज खान के बेटे फरदीन ने मुमताज की बेटी नताशा ने भी एक दूसरे के प्यार में थे और बाद में इन्होंने शादी कर ली थी। इस लिहाज से मुमताज फरदीन की सास बन गई हैं।