बॉलीवुड में आपने कई बार ऐसा देखा होगा कि फिल्म के लीड एक्टर और एक्ट्रेस जब एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आते हैं तो कहीं न कहीं वे अपनी रियल लाइफ में काफी अटैच हो जाते हैं। लिहाजा एक से 2 या 3 फिल्में करने के बाद उन दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ जाती हैं और वे अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन बाद में ज्यादातर कपल्स एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। वहीं बात अगर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की करें तो वहां के सेलेब्स बिल्कुल अलग हैं। दरअसल, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल्स हैं जिन्हे अपनी को-स्टार से प्यार हुआ और बाद में उन्होंने शादी जैसे बंधंन तक पहुंचाया और वे अपनी लाइफ में खुश भी हैं। यहां हम आपको उन साउथ इंडियन स्टार्स के बारे में जिन्होंने अपने -स्टार्स संग प्यार किया और शादी भी रचाई। -
सूर्या और ज्योतिका ने 1999 में आई फिल्म ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’ में सबसे पहले स्क्रीन शेयर किया था। इसके बाद ‘उयिरिले क्लान्ततु’ (2000), ‘सिल्लउनु ओरू काधल’ (2006), ‘काका काका’ (2003), ‘मायावी’ (2005), ‘जून आर’ (2006), ‘पेराजहागन’ (2004) में साथ काम किया है। लिहाजा इतनी फिल्में करने के बाद दोनों एक दूसरे काफी अटैच हो गए। लिहाजा बाद में दोनों ने शादी की।
साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बारे में कौन नहीं जानता। उन्होंने भी अपनी को-स्टार एक्ट्रेस अमला से 1992 में शादी की थी। दोनों ने फिल्म ‘किराई दादा’ (1987), ‘शिवा’ (1989), ‘निर्णयाम’ (1991) में साथ काम किया है। हालांकि नागार्जुन की ये दूसरी पत्नी है। महेश बाबू साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। उन्होंने 2005 में महेश बाबू ने मिस इंडिया रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर से शादी की थी। दोनों की मुलाकात 2000 में फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर हुई थी। पांच साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। साउथ फिल्मों में निगेटिव भूमिका यानी विलेन बनने वाले अभिनेता अजीत ने भी अपनी को-स्टार एक्ट्रेस शालिनी से शादी की है। दोनों की लव स्टोरी 1999 में फिल्म ‘अम्र्कालम’ के सेट पर हुई थी। दोनों ने एक साल डेट करने के बाद 2000 में शादी कर ली।
