-

Mark Zuckerberg: फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अपने परिवार के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। उन्होंने प्रिसिला चान (Priscilla Chan) से 19 मई 2012 में शादी की थी। दोनों हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान मिले थे। जुकरबर्ग की दो बेटियां हैं जिनका नाम मैक्सिमा चान जुकरबर्ग और अगस्त चान जुकरबर्ग है। जब उनकी बड़ी बेटी यानी मैक्सिमा होने वाली थी तब जुकरबर्ग ने एक पोस्ट के ज़रिए बताया था कि प्रिसिला को 3 बार मिसकैरेज (Misscariage) हो चुका है। (All Photos: Social Media)
-
31 जुलाई 2015 को मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर अपनी गर्भवती पत्नी के साथ एक फोटो शेयर करते लिखा था कि उनकी पत्नी का 3 बार मिसकैरेज हो चुका है।
-
अपने दर्द को साझा करते हुए जुकरबर्ग ने बताया था कि जब आपको पता चलता है , आपके यहां बच्चा आने वाला है तब आप उम्मीदों से भर जाते हैं। आप उनके भविष्य के बारे में सोचने लगते हैं कि वो बड़े होकर क्या बनेंगे, उनके लिए प्लानिंग करते हैं। और तभी वो चले जाते हैं, ये बेहद दर्दभरा अनुभव होता है।
-
प्रिसिला के 3 मिसकैरेज का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने लिखा था कि मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से इस स्थिति से गुजर रहे लोगों को मदद मिलेगी।
-
प्रिसिला और जुकरबर्ग कई सालों से बच्चे के लिए प्रयास कर रहे थें। लेकिन 3 मिसकैरेज के बाद उनके यहां नया मेहमान आया था। जुकरबर्ग के अनुसार लोग अपने मिसकैरेज की कहानियां साझा नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है ये समस्या उन्हें औरो से दूर कर देगी, या लोग सोचेंगे उनमें कुछ कमी है या फिर ऐसा माना जाएगा कि उन्होंने ही कुछ किया होगा जिससे गर्भपात हुआ। ऐसे में लोग अपने आप से ही संघर्ष करते हैं। उम्मीद है लोग ऐसी कहानियां शेयर करने में सहज महसूस करेंगे।
-
जुकरबर्ग के इस मिसकैरेज वाले पोस्ट से बहुत से लोगों को अपनी मिसकैरिज की कहानियों को शेयर करने का साहस मिला। अब कुछ लोग इस टैबू से बाहर निकल रहे हैं और अपनी कहानियां बता रहे हैं।
-
प्रिसिला चान ने 1 दिसंबर 2015 को अपनी पहली बेटी मैक्सिमा चान जुकरबर्ग को जन्म दिया। दोनों हमेशा से ही चाहते थे कि उनकी बेटी हो। 28 अगस्त 2017 को उन्हें दूसरी बेटी हुई, जिसका नाम अगस्त चान जुकरबर्ग है।