-
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने शेयरधारकों को नौकरी छूटने की स्थिति में तीन साल का जीवन बीमा कवर उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है। ईपीएफओ इस प्रस्ताव पर अगले महीने विचार कर मंजूरी दे सकता है।
-
सूत्रों के मुताबिक यह बीमा कवर एंपलॉइज डिपोजिट लिंकड स्कीम (ईडीएलआई) योजना के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। (Photo Source:PTI)
-
नियोक्ता को अपने कर्मचारियों के मूल वेतन से 0.5 फीसदी बीमा के प्रिमियम के तौर पर जमा कराना होगा। (Photo Source:PTI)
-
साथ ही बताया कि ईडीएलआई के तहत बीमा की अधिकतम राशि को इसी महीने बढाकर छह लाख रुपए किया जाएगा।
-
पिछले साल सितंबर में ईडीएलआई के तहत मिलने वाले लाभ को 3.6 लाख रुपए से बढ़ाकर छह लाख रुपए करने का फैसला किया था। (Photo Source:Reuters)
-
फैसले की घोषणा तो कर दी गई थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया था। इस योजना में संशोधन संबंधी अधिसूचना विधि मंत्रालय में अटक गई। (Photo Source:PTI)
-
ईडीएलआई के तहत लाभ बढ़ाने का नॉटिफिकेशन इस महीने जारी किया जा सकता है। (Photo Source:AP)
