-
कतर में दुनियाभर की लग्जरी कारें सड़कों पर दौड़ती मिल जाती है। इन कारों में फरारी और मेसेराटी से लेकर लेम्बॉर्गिनी तक शामिल हैं। तेल के चलते वहां के लोग यूराेप से कारें इंपोर्ट करते हैं। लेकिन इस साल वहां पर एक 'देशी' कार लॉन्च हुई है। इस कार का नाम है- एलिब्रिया। यह कर अपने लुक्स की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही है। (Photo Source: elibriea.com)
-
एलिब्रिया कार पूरी तरह से कतर में बनी और डिजाइन की गई है। यह पहली 'मेड इन कतर' कार है। यह कार लड़ाकू फाइटर जेट की तरह दिखती है। (Photo Source: elibriea.com)
-
इस कार के पीछे एक पाकिस्तानी युवक का दिमाग है। 27 साल के अब्दुल वहाब जियाउल्लाह ने इस कार को डिजाइन किया है।(Photo Source: elibriea.com)
-
दोहा में हर साल होने वाले कतर मोटर शो में इसे पेश किया गया। इसमें v8 525 हॉर्सपावर इंजन है।(Photo Source: elibriea.com)
-
एलिब्रिया के जनक जियाउल्लह बताते हैं कि, स्कूल के दिनाें में पहली बार उन्होंने सुपरकार का स्कैच बनाया था। यह 10 साल पहले की बात है।(Photo Source: elibriea.com)
-
दोहा में टैक्सास A&M की ब्रांच से ग्रेजुएट जियाउल्लाह को इस कार को बनाने में ढाई साल का समय लगा। साथ ही इसमें काफी रकम भी खर्च हुई। जियाउल्लाह ने इस पर आई लागत के बारे में जानकारी नहीं दी। (Photo Source: elibriea.com)
-
कार के निर्माण में कतर के नेशनल रिसर्च फंड और स्थानीय बिजनेस ग्रुूप अली बिन अली ने मदद की। (Photo Source: elibriea.com)
-
इस सुपरकार का कॉन्सेप्ट लगभग पूरा हो चुका है। अब सड़काें पर उतरने के लिए इसे सरकारी मंजूरी का इंतजार है। (Photo Source: elibriea.com)