-

Alt Balaji web Series XXX Season 2: एकता कपूर (Ekta Kapoor) की अडल्ट वेब सीरीज XXX 2 को लेकर फिलहाल विवाद शांत है लेकिन इसके कलाकार काफी चर्चित हो रहे हैं। इस सीरीज से सबसे ज्यादा अगर किसी कलाकार की चर्चा हुई तो वो हैं अदिति कोहली। अदिति ने मशहूर यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) पर भी भड़कते हुए कहा था कि वह अटेंशन पाने के लिए एकता कपूर और उनकी सीरीज XXX 2 को विवादों में घसीट रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं आदिति कोहली। (All Photos: Aaditi Kohli Instagram)
-
मुंबई में ही जन्मीं 26 वर्षीय आदित कोहली एक मशहूर मॉडल हैं। कॉलेज के दिनों से ही आदिति मॉडलिंग करती आ रही हैं।
-
हिंदू खत्री परिवार की आदिति कोहली ने पहली बार XXX 2 में ही एक्टिंग की है। ये इनकी डेब्यू फिल्म है।
-
XXX 2 में आदिति कोहली ने पैम का किरदार निभाया था। सीरीज में पैम ऐसी लड़की है जिसने पैसों के लिए एक उम्रदराज आर्मी वाले से शादी रचाई है।
-
एकता कपूर की इस सीरीज में आदिति कोहली पर फिल्माए सीन को लेकर ही विवाद हुआ था।
-
दरअसल सीरीज में पैम को अपने सैनिक पति के घर में ना होने पर गैर मर्द के साथ संबंध बनाते दिखाया गया है। इसी सीन को लेकर कई लोगों ने एकता कपूर पर सैनिकों के अपमान का आरोप लगाया था।
-
हिंदुस्तानी भाऊ ने इसी सीन के लिए एकता कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इस पर आदिति ने हिंदुस्तानी भाऊ को अटेंशन का भूखा बताया था।
-
फिलहाल अपने एक्टिंग डेब्यू के साथ ही आदिति कोहली काफी चर्चित हो गई हैं।