-

एकता कपूर (Ekta Kapoor) की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स 2 रिलीज के बाद से ही काफी चर्चा में रही। आल्ट बालाजी पर रिलीज इस वेब सीरीज के खिलाफ तमाम आम दर्शकों के साथ ही बिग बॉस (Bigg Boss) यू ट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने भी आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल Triple X के विवादों में आने के कारण इसके एक्टर्स भी चर्चा में आ गए। ऐसा ही एक नाम है एक्ट्रेस जश्न अग्निहोत्री (Jashn Agnihotri) का।
-
जश्न अग्निहोत्री ने एकता कपूर की वेब सीरीज में काफी बोल्ड सीन दिए हैं।
-
वैसे जश्न सोशल मीडिया में भी काफी बोल्ड हैं। वह आए दिन अपनी हॉट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
-
फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले जश्न अग्निहोत्री नामी एयरलाइन्स में एयर होस्टेस थी।
-
फ्लाइट में जश्न अग्निहोत्री से कई फिल्मी सेलेब्स मिले जिन्होंने उन्हें एक्टिंग में हाथ आजमाने को कहा।
-
जश्न ने भी लोगों की बातों को सीरियसली लिया और आ गईं मनोरंजन की दुनिया में।
-
एकता कपूर की XXX 2 से पहले जश्न अग्निहोत्री ने मधुरभंडारकर की फिल्म इंजु सरकार से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। (सभी तस्वीरें: सोशल मीडिया)