-
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने शनिवार ( 4 जून) को अपने पद से इस्तिफा दे दिया। खड्से ने जमीन विवाद के चलते अपना इस्तिफा दिया है लेकिन जमीन विवाद के अलावा भी खड्से का नाम कई विवादों में शामिल रहा है। नवंबर 2014 में बीजेपी के महाराष्ट्र चुनाव जीतने के बाद खड्से ने यह कह कर विवाद पैदा कर दिया था कि,"लोग मुख्यमंत्री के लिए बहुजन समाज का व्यक्ति चाहते हैं।" इसके बाद भी खड्से फडणवीस के नीचे काम करने की नाराजगी छिपा नहीं पाए। उन्होंने कहा," मेरे पास सीएम के मुकाबले ज्यादा (10) विभाग हैं।" (pti)
-
इसके बाद खड्से ने किसानों पर एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया। खड्से ने कहा कि ,"जब किसान फोन का बिल दे सकते हैं तो बिजली का बिल क्यों नहीं दे सकते" इस बयान के बाद विपक्ष ने बीजेपी को किसान विरोधी करार दे दिया था। दबाव में आकर बीजेपी को खड्से से बयान वापस लेने के लिए कहना पड़ा। (pti)
-
खड्से पर आरोप है कि उन्होंने सीएम के अधिकारों में उस वक्त दखल दी जब उन्होंने राजस्व मंत्रालय की एक जमीन के लिए ट्रांसफर्बेल राइट्स (टीडीआर) देने की मंजूरी दी। हालांकि खड्से यह कहते रहे कि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत ही यह फैसला लिया है। (PTI)
-
सूखे की मार से प्रभावित महाराष्ट्र के एक गांव में खड्से के अस्थाई हेलिपैड के लिए हजारों लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया था। खड्से लातूर जिले में सूखे के हालात का जायजा लेने के लिए वहां गए थे। खड्से का यह दौरा इस वजह से विवादों में बना रहा । (pti)

जनवरी 2016 में खड्से एक बार फिर फडणवीस के खिलाफ नजर आए । हेमा मालिनी जमीन विवाद के बाद खड्से ने चैरिटेबल संस्थानों को सरकारी सस्ती जमीन देने की पॉलिसी का समर्थन किया था। सूत्रों के अनुसार इसके बाद फडणवीस ने उन्हें डांट लगाई थी। (pti) 
खड्से के करीबी गजानन पाटिल को जमीन आवंटन के लिए 30 करोड़ रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो ने मई महीने में गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक बार फिर खड्से खबरों में आ गए थे। (Express photo) -
इसी महीने यह आरोप लगा कि दाऊद इब्राहिम ने कराची से जिन फोन नंबर्स पर कॉल किया है उनमें से एक नंबर खड्से का भी है। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। लेकिन बीजेपी का आलाकमान इस विवाद से खुश नहीं था। (Express photo)
-
खड्से से जुड़ा सबसे बड़ा विवाद 27 अप्रैल को हुआ जब खड्से के पत्नी मंदाकिनी और साले गिरीश चौधरी ने 3 एकड़ का पुणे में प्लॉट खरीदा। जांच में सामने आया कि खड्से ने इस जमीन की खरीद में अपने मंत्रीपद का इस्तमाल किया था। (Express photo)