-
भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर एक महीने से ज्यादा समय से विवाद चल रहा है। इस बीच पाकिस्तान के एक टीवी चैनल दुनया न्यूज ने दावा किया है कि चीनी सेना के रॉकेट हमले में भारतीय सेना के 158 जवानों की मौत हो गई है। इसके अलावा सोमवार को हुए हमले में कई अन्य सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। यही नहीं टीवी चैनल ने इस फर्जी खबर के साथ फर्जी तस्वीरें भी शेयर की है। हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस खबर को फर्जी बताते हुए तस्वीरों की हकीकत के बारे में भी खुलासा किया है। (Photo Source: Dunya News)
-
पाकिस्तानी चैनल का दावा- चीन के रॉकेट हमले के बाद धू-धू कर जलती भारतीय सेना के वाहन। (Photo Source: Dunya News)
-
जलने के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियां। चैनल का दावा- चीनी सैनिकों ने रॉकेट लांचरों, मशीनगनों और मोर्टारों का उपयोग करके 'दुश्मन की स्थिति' पर हमला किया। (Photo Source: Dunya News)
-
2015 -17 में सुरक्षा बलों के करीब 400 जवानों ने जान गंवाई (File Pic)

पलंग पर घायलों साथियों को इलाज के लिए ले जाते सेना के जवान। दुनया न्यूज का दावा है कि इस हमले का दो मिनट का फुटेज चाइन सेंट्रल टेलिविजन पर दिखाया गया है। (Photo Source: Dunya News)