-
साल का आखिरी महीना चल रहा है। इस महीने बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे जबरदस्त टक्कर हो रही है। ये टक्कर है फिल्म डंकी और सालार के बीच। डंकी और सालार एक दिन के अंतराल पर रिलीज हुई हैं। ये तो वक्त बताएगा कि दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ता है। हालांकि टक्कर सिर्फ दोनों फिल्मों की ही नहीं बल्कि दोनों के डायरेक्टर्स की भी है।
-
डंकी का निर्देशन राजू हिरानी ने किया है तो वहीं सालार को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। दोनों ने अब तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं सारी सुपरहिट रही हैं।
-
2003 में मुन्ना भाई एमबीबीएस से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हिरानी ने डंकी से पहले 5 फिल्में बनाईं और पांचो सुपरहिट हैं।
-
प्रशांत नील ने 2014 में डेब्यू कर सालार से पहले 3 फिल्में बनाई हैं जिसमें तीनों जबरदस्त हिट साबित हुई हैं।
-
राजू हिरानी की फिल्मों को औसतन 2.4 करोड़ दर्शक मिले तो वहीं प्रशांत नील की फिल्मों का फुटफॉल 2.2 करोड़ रहा है।
-
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में राजू हिरानी की पीके (769.89 करोड़) टॉप पर है। वहीं प्रशांत नील की फिल्मों में वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा कमाई केजीएफ 2 (1215 करोड़) ने की है।
-
बात IMdB रेटिंग की करें तो हिरानी की फिल्मों की एवरेज रेटिंग 8.1 तो वहीं प्रशांत नील की फिल्मों की रेटिंग 8.2 है।