-
डॉग बाइट की घटनाओं को देखते हुए हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भोजे जाने का सख्त आदेश दिया। इसके बाद देश की अन्य अदालतें भी इसे लेकर सख्त हो गई हैं। राजस्थान हाईकोर्ट ने भी इस पर सख्ती दिखाते हुए जयपुर, जोधपुर और उदयपुर नगर निगमों को आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम भेजने का निर्देश दिया है। (Photo: Indian Express)
-
आए दिन आवारा कुत्तों के काटने की खबरें आती रहती हैं। कई घटनाएं ऐसी होती हैं जो दिल दहला देने वाली होती हैं। कुत्ता काटने के चलते कई लोगों की जान तक जा चुकी है। कुत्ते, बिल्लियों और अन्य कई जानवरों के काटने या खरोंच से रेबीज होता है जो एक वायरल बीमारी है। (Photo: Indian Express)
-
अगर समय पर रेबीज के लक्षणों की पहचान और इलाज नहीं कराया गया तो इसमें जान जा सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं अगर कुत्ता काट ले तो सबसे पहले क्या करें: (Photo: Indian Express)
-
लक्षण
सबसे पहले लक्षण के बारे में जान लेते हैं। कुत्ता काटने के बाद अगर बार-बार बुखार आ रहा है, भूख कम लग रही है, उल्टी, दस्त, नाक बहना, बहुत ज्यादा छींक आना, हाथों और पैरों में सूजन और जलन महसूस हो रहा है तो भी तुरंत उपचार की जरूरत है। (Photo: Freepik) -
क्या करें
अगर किसी को कुत्ते ने काट लिया तो सबसे पहले उस जगह को साफ करें। घाव को 10 से 15 मिनट तक एंटीसेप्टिक साबुन और साफ पानी से धोने की सलाह दी जाती है। (Photo: Freepik) -
घाव को साफ करने के बाद उस पर एंटीसेप्टिक लगाएं। अगर खून का बहाव कम नहीं हो रहा है तो पट्टी बांधने की सलाह दी जाती है। इसके बाद तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। (Photo: Freepik)
-
क्या न करें
कुत्ता या फिर किसी अन्य जानवर के काटने के बाद घरेलू नुस्खों से बचने की सलाह दी जाती है। घाव पर नमक, मिर्च, नींबू या फिर हल्दी नहीं लगाना चाहिए। ये स्किन में और भी ज्यादा जलन बढ़ा सकते हैं। इसके बजाय तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। (Photo: Freepik) -
कितनी देर में लगवा लेना चाहिए रेबीज के इंजेक्शन
कुत्ता, बंदर, बिल्ला या किसी भी जानवर ने काट लिया है या मामूली खरोंच ही क्यों न हो तभी भी 24 घंटे के अंदर रेबीज का इंजेक्शन लगवा लेना चाहिए। इसमें देर करने से जान को खतरा हो सकता है। (Photo: Freepik) घर में कुत्ता पालना चाहिए या नहीं
