-
बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे तो बिना किसी फिल्मी में काम किए ही काफी चर्चाओं में रहते हैं, क्योंकि वे स्टार किड हैं। लेकिन हम उन बाल कलाकारों को भी नहीं भूल सकते, जिनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनकी चुलबुली बातें भी हमें कभी पसंद थीं। आज हम बॉलीवुड के उस बाल कलाकार की बात कर रहे हैं, जिसे आपने देखा कई बार होगा लेकिन पहचाना नहीं होगा। क्योंकि चाइल्ड एक्ट्रेस आपको हर बार अलग-अलग रुपों में नजर आईं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीवी और फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर चुकीं अहसास चन्ना के बारे में। आगे की स्लाइड क्लिक करके जानिए कौन है अहसास चन्ना।
-
शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और प्रीतिं जिंदा की फिल्म कभी अलविदा न कहना तो आपको याद होगा। इस फिल्म आप प्रीति जिंटा को एक बेटे की मां की भूमिका में देखते हैं। लेकिन असल में वो बेटा नहीं बल्कि बेटी हैं। जी हां, ये जानकर आपको झटका जरूर लगेगा कि प्रीति जिंटा के बेटे का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अहसास चन्ना हैं। जो अब काफी बढ़ी हो गई हैं।

अहसास ने सुष्मिता सेन की फिल्म वास्तुशास्त्र में उनके बेटे रोहन का किरदार निभा चुकी हैं। 
जबकि माय फ्रेंड बाल गनेशा में उन्होंने आसू का किरदार निभाया था। 
अहसास फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की एक बेहद पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुकी हैं। -
अहसास बचपन में ज्यादातर लड़कों के किरदार निभाए हैं।
-
वे छोटे पर्दे पर 'Kasamh Se', 'Madhubala', 'Devon Ke Dev' 'Gangaa' और 'Crime Patrol' में भी अहम किरदार निभा चुकी हैं।

लेकिन अब ये क्यूट चाइल्ड एक्ट्रेस पूरी पूरी तरह से बदल चुकी हैं और खुद को काफी अच्छे से कैरी करती हैं। -
फिलहाल उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है।
-
वे MTV Fanaah में भी काम कर चुकी हैं।