-

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग हादसे के बाद दृष्टि आईएएस के साथ ही कई और कोचिंग सेंटरों को जांच के बाद उल्लंघन करने के मामले में सील किया गया है। इसके बाद बिहार सरकार ने भी पटना समेत सभी जिलों में स्थित कोचिंग सेंटर की जांच का निर्देश दिया था। जांच में खान कोचिंग सेंटर में कई खामियां मिली जिसे सुधारने के लिए खान सर ने समय मांगा है। (@Khan Global Studies/Twitter)
-
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों और छात्रों के बीच खान सर काफी मशहूर हैं। उनके पढ़ाने का स्टाइल काफी अलग है जिसे लाखों लोग पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि खान सर का असली नाम क्या है और वो खुद कितने पढ़े लिखे हैं? (@Khan Global Studies/Twitter)
-
खान सर का खुद का यूट्यूब चैनल है जिसका नाम ‘Khan GS Research Centre’ है। उनके इस चैनल पर करीब 21.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। (@Khan Global Studies/Twitter)
-
खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सैनिक परिवार में हुआ है। उनके असली नाम को लेकर काफी मतभेद रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खान सर का असली नाम ‘फैजल खान’ है। (@Khan Global Studies/Twitter)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खान सर के पिता ठेकेदार हैं। उनके बड़े भाई सेना में थे। यहां तक कि खान सर भी सेना में जाना चाहते थे लेकिन नहीं जा सके। (@Khan Global Studies/Twitter)
-
खान सर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई यूपी के देवरिया के परमार मिशन स्कूल से की। 10वीं उन्होंने अंग्रेजी मीडियम स्कूल से की और 12वीं उन्होंने हिंदी मीडियम स्कूल से की। खान सर पॉलिटेक्निक परीक्षा की भी तैयारी कर चुके हैं। (@Khan Global Studies/Twitter)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खान सर ने साइंस से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने प्रयागराज के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जहां से उन्होंने MSc की पढ़ाई की है। (@Khan Global Studies/Twitter)
-
पटना के साथ ही खान सर ने हाल ही में दिल्ली में भी एक कोचिंग सेंटर शुरू किया है। खान सर ने अप्रैल 2019 में खान जीएस रिसर्च सेंटर यूट्यूब चैनल शुरू किया था जिसने उन्हें पूरे देश में स्टार बना दिया। सिर्फ एक महीने में ही इस चैनल पर करीब दस लाख नए सब्सक्राइबर हो गए थे। (@Khan Global Studies/Twitter)