-
भारत और कनाडा के बीच लगातार तनाव बढ़ते जा रहे हैं। ये सारा मामला पिछले साल हुए निज्जर हत्याकांड के जुड़े सबूत को लेकर है। अबतक कनाडा की ओर से यही दावा किया जाता रहा कि उसने भारत को निज्जर हत्याकांड से जुड़ी सबूत सौंपे थे लेकिन भारत इस दावे को नकारते रहा था। भारत का कहना था कि कनाडा ने निज्जर की हत्या से जुड़े कोई सबूत नहीं दिए हैं। अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ही साफ कर दिया है कि सारा का सारा दोष कनाडा का है। (Photo: Justin Trudeau/Insta
-
जस्टिन ट्रूडो ने मानी गलती
जस्टिन ट्रूडो ने स्वीकार किया है कि निज्जर की हत्या से जुड़े असली सबूत भारत को नहीं दिए थे। उन्होंने ये भी माना है कि निज्जर हत्याकांड से जुड़ी बस खुफिया जानकारी ही भारत को सौंपी गई थी। जस्टिन ट्रूडो ने स्वीकार किया है कि कनाडा ने सार्वजनिक रूप से भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाने से पहले केवल खुफिया जानकारी ही दी थी। लेकिन इससे संबंधित सबूत नहीं दिया था। (Photo: Justin Trudeau/Insta -
किसने रखा था कनाडा का नाम?
खैर ये तो साफ हो गया कि कनाडा की ही गलती की वजह से आज दोनों देशों के बीच ये तनाव इतना बढ़ा है। ऐसे में आइए जानते हैं कनाडा से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से। किसने रखा था कनाडा का नाम और इसका मतलब क्या होता है? (Photo: Pexels) -
कनाडा का मतलब
दरअसल, कनाडा शब्द सेंट लॉरेंस इरोक्वियन शब्द कनाटा से आया। इसका अर्थ होता है गांव या बस्ती। यानी की कनाडा शब्द का मतलब हुआ गांव। अब आइए जानते हैं किसने रखा था ये नाम और कैसे पड़ा? (Photo: Pexels) (कनाडा में वैसे तो काफी भारतीय रहते हैं लेकिन कई भारतीय ऐसे हैं जो काफी अमीर है। एक भारतीय को कनाडा के रियल एस्टेट का बादशाह कहा जाता है। कौन हैं ये जानने के लिए यहां क्लिक करें) -
कब और किसने की थी कनाडा की खोज
सन् 1535 में क्यूबेक सिटी (वर्तमान में) क्षेत्र के लोगों ने फ्रांसीसी खोजकर्ता जैक्स कार्टियर को स्टैडाकोना गांव के बारे में बताने के लिए कनाटा शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद जैक्स कार्टियर ने कनाडा शब्द का इस्तेमाल उस गांव के साथ ही डोनाकोना (स्टैडकोना के प्रमुख क्षेत्र) के पूरे क्षेत्र के लिए किया। (Photo: Pexels) -
छोटा सा गांव बना इतना बड़ा कनाडा
इसके बाद यूरोपीय किताबों और मैप में सेंट लॉरेंस नदी के साथ इस छोटे से क्षेत्र का उल्लेख कनाडा के रूप होना शुरू हो गया। कभी ये छोटा सा गांव रहा कनाडा आज क्षेत्रफल के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। (Photo: Pexels) -
देश का दर्जा
16वीं से 18वीं सदी की शुरुआत तक लॉरेंस नदी के किनारे स्थित ये इलाके ब्रिटिश उपनिवेश बन गए जिन्हें ऊपरी कनाडा और निचला कनाडा कहा गया। इसके बाद साल 1867 में लंदन ने कनाडा को कानूनी रूप से देश घोषित कर दिया। (Photo: Pexels) (कनाडा की राजनीति में सिख काफी खास महत्व रखते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि कनाडा में सिखों की आबादी कितनी है? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें)