-

पति पत्नी का रिश्ता बाहरी खूबसूरती से कहीं ज्यादा गहरा और मजबूत होता है। हिंदू धर्म में तो मान्यता है कि एक बार शादी के बंधन में बंधने के बाद पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों के लिए बन जाता है। (Photo: Pexels)
-
पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, दोस्ती और समर्पण पर टिका होता है। लेकिन शादी के बाद पति को अपनी पत्नी से कौन-कौन सी बातें जरूर बतानी चाहिए। आइए प्रेमानंद महाराज से जानते हैं ये कौन-कौन सी बातें हैं। (Photo: Pexels)
-
1- प्रेमानंद महाराज के अनुसार जब भी पति कोई काम करें तो इससे पहले उसे अपनी पत्नी से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। (Photo: Pexels)
-
2- इसके साथ ही व्यवसाय में कोई नया फैसला लेने से पहले पत्नी से भी सलाह लेना जरूरी है। (Photo: Pexels)
-
3- घर को लेकर अगर पति कोई फैसला ले रहा है तो सबसे पहले इसकी जानकारी पत्नी को दे और उससे सलाह ले। (Photo: Pexels)
-
5- पति अगर कोई भी धर्म का काम करने जा रहा है तो इसकी जानकारी पत्नी को भी होनी चाहिए। (Photo: Pexels)
-
6- प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ‘उद्याने मद्यपाने च राजद्वारे पितागृहे । आज्ञया बिना न गन्तव्यं पतिव्रत परायणे’। ये श्लोक विवाह में सात फेरे के दौरान पढ़ा जाता है। (Photo: Pexels)
-
7- इसका अर्थ है बाग बगीचों में, मदिरा पीने वालों के मार्ग में, राजा के द्वार और पिता के घर बिना पति की आज्ञा के न जाएं और यही पत्नी के लिए भी है। (Photo: Pexels)
-
8- प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, विवाह के वचनों के बाद शरीर दो होंगे लेकिन उनके कर्म एक हो जाते हैं। जो भी काम करना है धर्म में रहकर करना है और दोनों धर्म के प्रताप से भगवान को प्राप्त करेंगे। (Photo: Pexels)
-
9- प्रेमानंद महाराज के अनुसार पत्नी को बिना बताए पति को कहीं नहीं जाना चाहिए। कोई भी मनमानी आचरण नहीं करना चाहिए। (Photo: Pexels)
-
0- प्रेमानंद महाराज के अनुसार विवाह के बाद दो शरीर सिर्फ दिखने में रहेंगे लेकिन हमारी रुचि और भाव एक ही रहेगा। ऐसे में जो भी काम करें अपनी पत्नी को जरूर बताएं। (Photo: Pexels) प्रतिदिन करते हैं पूजा, प्रेमानंद महाराज से जानें रोज कौन-कौन से मंत्र का जाप करना चाहिए