टेलीविजन कलाकारों की फीस को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं। टॉलीवुड में कभी प्रोड्यूसर तो कभी स्टार्स के बीच फीस के चलते अनबन होती रहती है। हाल ही मामला स्टार प्लस के शो दिया और बाती की फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह का आया है। दअरसल, दीपिका के शो के प्रोड्यूसर ने उनके फीस से भारी कटौती की है। आपको बता दें कि दीया बाती और हम की लीड दीपिका और प्रोड्यूसर्स शशि-सुमित मित्तल का लंबे समय से कॉलोब्रेशन रहा है। दोनों ही एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते थे। लेकिन लगता है अब दीपिका अपने प्रोड्यूसर के खिलाफ कोई एक्शन लेने वाली हैं। दीपिका ने कहा कि अगर ये मामला जल्दी नहीं सुलझा तो वह लीगल एक्शन भी लेंगी। दीपिका का कहना है कि उन्हें अपने प्रोड्यूसर से 90 लाख रुपए लेने थे लेकिन उन्होंने उसमें से अब तक उन्हें काटकर सिर्फ 16 लाख रुपए दिए। गौरतलब है कि इसी तरह भाभी जी घर पर हैं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी विवादों में आई थीं। -
दीपिका इस बात पर बेहत नाराज हैं और उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से शांति से बात करने की कोशिश की तो उन्हें प्रोडक्शन से जवाब आया है कि 16 लाख इसलिए काटे गए हैं, क्योंकि वह सेट पर लेट आया करती थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर ये है भी है कि, दीपिका उनके निर्माताओं ने विवाद चल रहा है जिस कारण अब वह उनकी फीस से 67 लाख रु. तक की कटौती करना चाहते हैं। जिसके चलते बार-बार दीपिका का पेमेंट लेट किया जा रहा था। -
इस बारे में जब शशि सुमित प्रोडक्शन की शीतल सोमानी से बात की गई तो उन्होंने बताया, सच्चाई यह है कि हम दीपिका की फीस से 16 लाख रुपए काटना चाहते हैं। क्योंकि वे सेट सेट पर देरी से पहुंचती थीं।
-
वहीं सोमानी ने यह भी कहा कि दीपिका ऑलरेडी मैटर को CINTAA तक ले जा चुकी हैं और अब हम लीगल एक्शन लेंगे।
-
-
हसबैंड रोहितराज के साथ दीपिका
-
ग्लैमरस स्टाइल में दीपिका का लुक