-
विवेक से शादी के बाद टेलेविजन की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी की कई पिक्चर्स सामने आती रहीं लेकिन हाल ही कुछ और पिक्चर्स सामने आईं जिन्हें देख शायद आप चौक जाएंगे। इन पिक्चर्स में दिव्यंका काफी बेहाल नजर आ रही हैं। (Instagram)

दरअसल, उनकी ये पिक्चर टीवी शो ये हैं मोहब्बतें की शूटिंग के दौरान की है। जी हां, दिव्यंका ने शादी के 8 दिन बाद ही सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी है। (Instagram) 
बीते दिन यानी रविवार को दिव्यंका को ये हैं मोहब्बतें की शूटिंग के दौरान देखा गया। इस दौरान शो की टीम ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। (Instagram) 
लेकिन इस दौरान दिव्यंका ने जब इशिता भल्ला के किरदार की शूटिंग शुरू की तो उन्हें बेहाल कंडीशन में पेश किया गया। (Instagram) -
गौरतलब है कि कहानी के मुताबिक इशिता को कुछ दिनों पहले बदमाशों ने उन्हें किडनेप कर लिया था।

बाद में कुछ दिन बाद उन्हें अज्ञात महिलाओं ने बदमाशों से छुड़ाया। (Instagram) 
हालांकि इस शूटिंग के दौरान इशिता और रमन के बीच रोमेंटिंक सीन्स भी शूट किए गए। (Instagram) -
लिहाजा अब सीरियल की कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसमें सीरियल के सभी लोग इशिता की किडनेपिंग के पीछे किसका हाथ है इस बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं। अब असलियत सामने तो शो के नए एपीलोड के टेलीकास्ट होने के बाद ही सामने आएगी। (Instagram)