-

बॉलीवुड सेलेब्स अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए फेमस हैं। जब बात शादी की हो तो वह अपनी जिंदगी के इस खास मौके पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं। हालांकि कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने खूब पैसा होते हुए भी सादे तरीके से मंदिर में ब्याह रचाया। इसमें से किसी सेलेब ने अपनी शादी केदारनाथ मंदिर में की तो कोई वैष्णों देवी के दरबार में सात फेरे लेने पहुंच गया। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ सेलेब्स पर एक नजर (All Photos: Social Media):
-
इशा देओल ने 29 जून, 2012 को बिज़नेसमैन भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) से जुहू के इस्कॉन मंदिर में शादी रचाई।
-
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने बोनी कपूर संग 2 जून, 1996 को एक मंदिर में सात फेरे लिए थे।
-
संजय दत्त ने भी अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई (Rhea Pillai) के साथ मंदिर में शादी की थी।
-
निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) और अभिनेत्री उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) ने 2013 में जुहू के इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लिए थे।
-
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक औररोनित बिस्वास ने 2017 में केदारनाथ के शिव-पार्वती मंदिर में सात फेरे लिए थे।
-
जानी-मानी फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला (Neeta Lulla) की बेटी निश्का लुल्ला (Nishka Lulla) ने अपनी शादी के लिए जुहू के इस्कॉन मंदिर को चुना था।
-
28 नवम्बर, 2017 को एक्टर वत्सल सेठ ने अभिनेत्री इशिता दत्ता (Ishita Dutta) के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी रचाई थी।
-
एकता कपूर के कजिन ब्रदर और फेमस डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने अभिनेत्री प्रज्ञा यादव (Pragya Yadav) से 2015 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी रचाई थी।
-
दिव्या खोसला कुमार ने टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार से 13 फरवरी, 2005 को जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में शादी की थी।