-
BJP candidate Shrabanti Chatterjee : बंगाल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इस बार टीएमएसी और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने बहुत से फिल्मी कलाकारों को टिकट दिया है। बीजेपी ने इस बार ‘बेहाला पश्चिम’ से मशहूर बंगाली एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी (Srabanti Chatterjee) को उतारा है। श्राबंती अपनी प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ के लिए भी हमेशा चर्चा में रहीं हैं। श्राबंती ने अब तक तीन शादियां की हैं और तीसरी शादी भी उनकी टूट चुकी है। (Photo: srabanti_chatterjee_lovers/Instagram)
-
बंगाली फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी एक डांसर भी हैं और उन्होंने अब तक 15 फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही वह वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं। (Photo:srabanti.smile/Instagram)
-
13 अगस्त 1987 को जन्मी श्राबंती चटर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दस साल की उम्र में ही कर दी थी। 'मायार बाधोन' फिल्म से श्राबंती ने बाल कलाकार की भूमिका अदा की थी।(Photo:srabanti.smile/Instagram)
-
श्राबंती ने तीन शादियां की हैं और पिछले ही साल उनकी तीसरी शादी भी टूट गई थी। श्राबंती चटर्जी ने 2003 में मात्र 16 साल की उम्र में बंगाली फिल्मों के डायरेक्टर एक्टर राजीव कुमार बिस्वास से शादी की थी। श्राबंती का एक बेटा अभिमन्यु चटर्जी भी है।(Photo: Social Media)
-
इसके बाद श्राबंती ने 2016 में कृष्णन व्रज से शादी की जो मात्र एक साल ही चल सकी थी। इसे बाद श्राबंती ने 2018 में रोशन सिंह से शादी की और इनकी तीसरी शादी भी नहीं चल पाई। (फोटो: पति कृष्ण व्रज के साथ श्राबंती Social Media)
-
हाल ही में फिल्मों के साथ श्राबंती ने राजनीति में भी कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने 1 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। बता दें कि श्राबंती को टक्कर देने के लिए टीएमसी ने पार्थ चटर्जी को मैदान में उतारा है। वह टीएमसी में शिक्षा मंत्री हैं और इनका नाम पोंजी घोटाले में भी उठ चुका है। (Photo: Social Media)