-
2019 में मुलायम सिंह यादव के चुनावी हलफनामे को देखें तो पता चलता है कि उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के नाम करीब 3 करोड़ रुपए (Rs 2,97,65,741 ) की चल और करीब 2 करोड़ (Rs 1,93,04,300 ) की अचल संपत्ति है। (यह भी पढ़ें: करोड़ों के गहने पहनती हैं साधना गुप्ता, ज्वेलरी में सास से गरीब हैं डिंपल )
डिंपल यादव ने 2009 में पॉलिटिक्स जॉइन की थी। तब उन्होंने फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था। वह चुनाव डिंपल कांग्रेस के राज बब्बर से हार गई थीं। (यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह की फैमिली में सबसे ज्यादा गुस्सैल हैं डिंपल यादव, लेकिन एक मामले में हैं लाजवाब ) -
Mulayam Singh vs Akhilesh Yadav Wife Dimple yadav: मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की हैं। दूसरी पत्नी साधना गुप्ता (Mulayam Singh Second Wife Sadhana Gupta) हैं। अपर्णा यादव (Aparna yadav) साधना के बेटे प्रतीक (Prateek Yadav) की पत्नी हैं। वहीं डिंपल यादव (Dimple Yadav) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी हैं। डिंपल मुलायम परिवार की पहली ऐसी महिला सदस्य हैं जिन्होंने राजनीति में कद रखा।
-
Photos: Social Media and PTI
-
हालांकि मुलायाम कभी नहीं चाहते थे कि डिंपल राजनीति करें या फिर चुनाव लड़ें। लेकिन ससुर की मर्जी की खिलाफ जाकर डिंपल ने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा। तब पति अखिलेश यादव डिंपल के साथ खड़े थे। (यह भी पढ़ें: कभी अखिलेश ने दिया दर्द तो कभी डिंपल ने किया निराश, जब बेटे-बहू से दुखी हो गए थे मुलायम )
-
संपत्ति के मामले में डिंपल यादव परिवार की दूसरी महिलाओं से काफी अमीर हैं। 2019 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में डिंपल ने बताया था कि उनके नाम करीब 13 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसमें 3,68,16,108 रुपए की चल और 9,30,20,005 रुपए की अचल संपत्ति है।
बात मुलायम परिवार की तीसरी महिला सदस्य अपर्णा यादव की बात करें तो वह 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ने वालीं डिंपल यादव की देवरानी अपर्णा ने बताया था कि उनके पास करीब 3 करोड़ रुपए की चल और 12 लाख 50 हजार रुपए की अचल संपत्ति है। (यह भी पढ़ें: डिंपल चाहती हैं अखिलेश के सौतेले भाई की हों दो बेटियां, मुलायम की छोटी बहू ने खोला था राज )
